
पूर्णिया पुलिस ने बड़ी घटना होने से बचाया
Tuesday
Comment
सोमवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धमदाहा के नेतृत्व में थानाध्यक्ष अकबरपुर सूरज कुमार एवं अन्य पुलिस बल के सहयोग से गस्ती के क्रम में सोनडिहा मोड़ पर थे तभी एक काला रंग के मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से भवानीपुर की ओर से आ रहे थे जैसे ही वे लोग पुलिस बल को देखे तो उक्त मोटरसाइकिल पर सवार दोनों व्यक्ति तेजी से मोटरसाइकिल चलाकर भागने लगा,
परन्तु हड़बड़ी के कारण उक्त मोटरसाइकिल के पीछे बैठा व्यक्ति मोटरसाइकिल से गिर गया, गिरने के बाद उक्त व्यक्ति भागने लगा जिसे उपस्थित पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया, तब तक उक्त मोटरसाइकिल चालक तेजी से मोटरसाइकिल चलाकर सोनडिहा गावँ की ओर भागने में सफल हो गया|पकड़ाए अपराधकर्मी की विधिवत तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में उक्त व्यक्ति के पास से चार देसी कट्टा 2 (16)जिंदा कारतूस एवं एक रियलमी कंपनी का स्क्रीन टच मोबाईल बरामद किया गया। पूछताछ के क्रम में उनके द्वारा बताया गया कि वह लोग एक बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे।पकड़ाए व्यक्ति का अपराधिक इतिहास सबौर थाना कांड संख्या 272/20 28 नवंबर 2020 धारा 394/411/ भा द वि एवं 27 आर्म्स एक्ट।विधि सम्मत कार्रवाई पूर्ण करते हुए पकड़ाए व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
0 Response to "पूर्णिया पुलिस ने बड़ी घटना होने से बचाया"
Post a Comment