
हर्ष फायरिंग के दौरान लगी एक युवक को गोली
Friday
Comment
नियमों किधर जी उड़ाते हुए लोग समारोहों में हर्ष फायरिंग की घटना रुकने का नाम नहीं ले रहा। जहां सोशल मीडिया एवं विभिन्न जगहों पर अपने आपको बाहुबली एवं दबंग दिखाने के प्रयास में लोगों के द्वारा हथियार का प्रदर्शन किया जाता है वही ताजा मामला जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र के नवडीहा गांव का है जहां गुरुवार की देर शाम ऑर्केस्ट्रा के दौरान हर्ष फायरिंग में एक युवक को गोली लग गई और वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया , जख्मी युवक को सदर अस्पताल जमुई में भर्ती कराया गया था जहां हालत नाजुक होने के कारण पटना रेफर कर दिया गया। वही घायल युवक की पहचान नवडीहा गांव निवासी नगीना गोस्वामी के पुत्र दिवाकर कुमार के रूप में की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार नवडीहा गांव में होली त्यौहार को लेकर आर्केस्ट्रा का आयोजन कराया गया था। इसी दौरान एक युवक डीजे की धुन पर बार-बालाओं के साथ डांस करते हुए हथियार निकाल कर फायरिंग करने की कोशिश कर रहा था।फायरिंग करने की कोशिश में जब पिस्टल हवा में उठाकर गोली चलाई तब वाह नहीं चला।जिसके बाद वह पिस्टल नीचे लाया और पिस्टल को ठोका और गोली फायर हो गया फायर होते ही सामने खरे एक युवक दिवाकर के सीने में जा लगी, गोली फायर होते ही घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। ग्रामीणों द्वारा घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजकर घटना की सूचना खैरा थाना को दी गई। बताया जाता है कि जिस युवक ने गोली चलाई है वह रिश्ते में दिवाकर का भाई है।
0 Response to "हर्ष फायरिंग के दौरान लगी एक युवक को गोली "
Post a Comment