
चैती छठ पूजा के अवसर पर निःशुल्क शिविर लगाकर श्रद्धालुओं का किया गया सेवा
Tuesday
Comment
मंगलवार को जमुई नगर परिषद क्षेत्र के स्थित श्री त्रिपुरारी सिंह नदी घाट पर बाबा भूतेश्वरनाथ मंदिर समिति के बैनर तले चैती छठ पूजा के शुभ अवसर पर निःशुल्क सेवा शिविर बाबा भूतेश्वरनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अधिवक्ता अमित कुमार की अध्यक्षता में लगाया गया। जिसमे दूध की चाय, निम्बू की चाय, पीने का शुद्ध पानी की व्यवस्था की गई। बताते चलें कि इस अवसर पर उपस्थित जमुई नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद, जमुई चैम्बर ऑफ कॉमर्स, अध्यक्ष एवं हिन्दू स्वाभिमान के बिहार, प्रान्त सह प्रमुख हिन्दू हृदय सम्राट नीतीश कुमार ने यह कहा की चैती छठ पूजा के शुभ अवसर पर आज पहली बार यह सेवा शिविर लगा है, चैती छठ पूजा पर इस नदी घाट पर दिन प्रतिदिन श्रद्धालुओं का भीड़ बढ़ती ही जा रही है पहले बहुत कम लोग आते थे परंतु अब श्रद्धालुओं की अधिक संख्या आने लगी है
जिन्हे कोई दिक्कत न हो इस बात को ध्यान में रखते हुए यह सेवा शिविर लगाया गया है , जिसमे लगभग 2000 कप चाय श्रद्धालुओं को पिलाया गया, और शुद्ध पानी की भी व्यवस्था समिति के द्वारा करवाया गया है। इस अवसर पर उपस्थित वार्ड नंबर 24 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि टीपू केशरी ने कहा की इस श्री त्रिपुरारी सिंह घाट पर यह सेवा शिविर केवल कार्तिक माह में ही लगाया जाता था परंतु श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए समिति ने यह सेवा शिविर लगाने का निर्णय लिया है। बाबा भूतेश्वरनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अधिवक्ता अमित कुमार ने सभी समिति के सदस्यों को धन्यवाद दिया और कहा की मंदिर समिति के सभी कार्यकर्ताओं ने रात भर जाग कर कठिन परिश्रम करके इस सेवा शिविर को लगाया है, यही सेवा हम सबों के साथ जायेगी बाकी इस संसार को छोड़ने के बाद कुछ भी साथ नहीं जायेगा इसीलिए मंदिर समिति के द्वारा धर्म सेवा और मानव सेवा का कार्य भोलेनाथ की प्रेरणा से हमलोगो को करते रहना चाहिए। इस सेवा शिविर को सफल बनाने में रवि कसेरा, रौशन शर्मा, राजकुमार केशरी, राजकुमार साह, रंजीत कसेरा, विशाल कसेरा, प्रधुमन, छोटू सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान रहा।
0 Response to "चैती छठ पूजा के अवसर पर निःशुल्क शिविर लगाकर श्रद्धालुओं का किया गया सेवा"
Post a Comment