-->
जाली नोट का हुआ पर्दाफाश पुलिस को मिली बड़ी सफलता

जाली नोट का हुआ पर्दाफाश पुलिस को मिली बड़ी सफलता



थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम खैरवा में सुशील कुमार तिवारी के आम के बगीचा में भारतीय जाली नोट का तस्कर आया हुआ है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर सीतामढ़ी जिला के मेजरगंज थानान्तर्गत ग्राम खेरवा में आम के बगीचा के पास जब पुलिस टीम पहुंची तो पुलिस को देखकर वहां उपस्थित सभी व्यक्ति भागने लगे, परंतु पुलिस बल द्वारा घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा तथा चार व्यक्ति भागने में सफल हो गए एवं जमीन पर रखा हुआ लाल रंग का बैग छोड़कर तथा एक व्यक्ति के पीठ पर टंगा हुआ काला रंग का बैग फेंककर भाग गया, जिसे पुलिस टीम द्वारा बरामद किया गया।


पकड़ाए व्यक्ति की पहचान सुनिल प्रसाद कुशवाहा, पिता शिव महतो बरियारपुर वार्ड नंबर 1 थाना कलईया जिला-बारा नेपाल द्वारा पूछताछ के क्रम में काला रंग का बैग फेंककर भागने वाला व्यक्ति का नाम बताया। वही भागे हुए व्यक्ति द्वारा फेंके गए एक काले बैग से एक देशी लोडेड पिस्टल एवं दो लाख ग्यारह हजार नेपाली रुपया एवं पकड़ाए व्यक्ति सुनिल प्रसाद कुशवाहा के पास से सोलह हजार पैंतीस नेपाली रुपया तथा एक लाल रंग के बैग से चौबीस बंडल एक हजार नेपाली रुपया के साइज का कटा हुआ सादा कागज जिसके ऊपर-नीचे एक-एक हजार का नेपाली नोट रबड़ से लपेटा हुआ कुल अड़तालीस हजार नेपाली रुपया बरामद हुआ। पकड़ाए व्यक्ति सुनिल प्रसाद कुशवाहा द्वारा इस कांड में भागे हुए एक व्यक्ति का नाम मोहम्मद सतार बताया जिसे गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में मेजरगंज थाना कांड संख्या 85 / 23 दिनांक 30.3.2023, धारा 420/467/468/489 (डी) भादवि एवं 25 ( 1-बी) ए / 26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त मोहम्मद सतार का लंबा आपराधिक इतिहास पाया गया है।वही छापामारी टीम में शामिल नवलेश कुमार आजाद, प्रभारी जिला आसूचना इकाई, सीतामढ़ी। पुअनि लईक अहमद, थानाध्यक्ष मेजरगंज थाना ,पु अ नि रविकांत कुमार, जिला आसूचना इकाई, सीतामढ़ी,जिला आसूचना इकाई के सशस्त्र बल,थाना सशस्त्र बल

0 Response to "जाली नोट का हुआ पर्दाफाश पुलिस को मिली बड़ी सफलता"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article