-->
साईकिल यात्रा के 375 वाँ सफ्ताह पूर्ण, सदस्यों द्वारा शेक्षणिक सामग्री का किया गया वितरण

साईकिल यात्रा के 375 वाँ सफ्ताह पूर्ण, सदस्यों द्वारा शेक्षणिक सामग्री का किया गया वितरण



पर्यावरण सहित कई सामाजिक कार्य की मिसाल बन चुकी साईकिल यात्रा एक विचार मंच की टीम ने आज 375 वीं यात्रा पूर्ण की गई इस अवसर पर भी पर्यावरण संरक्षण की मुहिम जमुई श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम से साईकिल यात्रा निकाली जो लक्ष्मीपुर के गौरा पंचायत के घोरपारण तक गयी। लगातार 375 वीं यात्रा  सफलता पूर्वक पूर्ण करने के अवसर पर मंच के सदस्यों द्वारा स्थानीय नगर परिषद के भोला नगर में जरूरतमंद बच्चो के बीच शेक्षणिक समाग्री और मिठाई बाट कर अपनी खुशी जाहिर की गई।

कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए राहुल कुमार ने कहा कि समाज को बेहतर बनाने के लिए हर किसी को कुछ ना कुछ प्रयास करते रहना चाहिए यदि समय नही मिले तो सफ्ताह में कुछ घण्टे ही समाज और पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए समर्पित होना चाहिए। ताकि एक बेहतर समाज बन सकें। उसी में इस मंच से जुड़े होने से सकारात्मक कार्य करने की ऊर्जा मिलती है। सदस्य प्रिंस कुमार ने बताया कि वृक्षारोपण के पर्यावरणीय लाभों को सभी जानते हैं। पर्यावरण में पारिस्थितिकी संतुलन को बनाए रखने के लिए वृक्ष ऑक्सीजन छोड़ते हैं और सांस लेने हेतु कार्बन डाइऑक्साइड लेते हैं। वे सभी हानिकारक गैसों को भी अवशोषित करते हैं और हमें सांस लेने के लिए ताजा और शुद्ध हवा देते हैं। अधिक पेड़ लगाने का मतलब ताज़ी हवा और शुद्ध वायुमंडल है। बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित नहीं किया जा सकता लेकिन इसके प्रभाव को अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर कम किया जा सकता है। 375 वीं यात्रा सम्पन्न होने पर मंच के सदस्यों द्वारा संकल्प लिया कि आगे भी कई कार्यों को लेकर रणनीति तैयार की जा रही है सदस्य शैलेश भारद्वाज द्वारा बताया गया कि आगमी गर्मी को देखते हुए पशु पक्षियों को दाना पानी का इंतजाम जगह जगह पर करने का प्रयास किया जायेगा।

मंच का उदेश्य केवल प्रकृति को बचाना है बल्कि प्रकृति को सहजने वाले को बचाना है, जमुई में शहरों में जल स्रोतों को काफी कमी है खास कर पक्षियों को पीने का पानी नही मिल रहा है इसी को देखते हुए मंच द्वारा मिट्टी के बर्तन और लकड़ी का घोसला तैयार किया जा रहा है जो जगह जगह पर रखा जाएगा ताकि दाना पानी के लिए तरसते पक्षियों को मिल सकें। इस अवसर पर सदस्य राहुल सिंह, शैलेश भारद्वाज, प्रिंस राज, विवेक कुमार, गोलू कुमार, राकेश कुमार, लक्ष्मण कुमार, सहित गुड्डू कुमार, उप मुखिया गौरा सहित ग्रामीण सुभाष पासवान, आदित्य कुमार, अंकित कुमार, विशाल कुमार, सोनू कुमार, दीपक यादव, सोनू कुमार, मन्नू कुमार, मिथलेश कुमार, अनुष्का कुमारी  मनोज कुमार यादव सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

0 Response to "साईकिल यात्रा के 375 वाँ सफ्ताह पूर्ण, सदस्यों द्वारा शेक्षणिक सामग्री का किया गया वितरण"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article