
रोड हादसे में एक की मौत 2 लोग हुए घायल।
Friday
Comment
शुक्रवार कि सुबह गंगटा जंगल घाटी के समीप ट्रक के चपेट में आने से पिता पुत्र सहित तीन व्यक्ति जख्मी हो गए जिसमें से एक की मौत इलाज के लिए जमुई ले जाने के दौरान हो गया मृतक की पहचान देवन यादव पिता भाषा यादव साकित आनंदपुर बताया जा रहा है। वही मिली जानकारी के अनुसार देवन अपने पुत्र धर्मेंद्र और अन्य एक व्यक्ति के साथ अपने मवेशी को लेकर खड़कपुर जा रहा था उसी दौरान गंगटा जंगल के घाटी मार्ग में विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे ट्रक के चपेट में आ गया जिससे दोनों में जोरदार टक्कर हो गई वहीं घटना के बाद ग्रामीणों ने जमुई खरगपुर एनएच 333 स्थित किनुहट चौक पर शव रखकर सड़क को जाम कर आवागमन को बाधित कर दिया। वही आक्रोशित ग्रामीण स्कूल बस में सवार बच्चे को भी बंधक बनाए रखा। वही ग्रामीणों के द्वारा घटनास्थल पर डीएम एसपी को बुलाने की मांग पर अरे थे, वहीं थाना प्रभारी राजवर्धन कुमार आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास में जुटे हुए है
0 Response to " रोड हादसे में एक की मौत 2 लोग हुए घायल।"
Post a Comment