
नहीं मिली है अभी तक उपद्रवियों को सजा
Friday
Comment
केंद्र सरकार और राज्य सरकार एक ओर गांव से लेकर जिले तक वृक्षारोपण कर करोड़ो रुपए खर्च करते हैं। जल जीवन हरियाली मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है। हर साल इस प्रोजेक्ट में करोड़ों करोड़ रुपए खर्च हो रही है। वही जमुई नगर परिषद के वार्ड नंबर 7 में निजी जमीन में लगे वृक्ष को कुछ उपद्रवियों द्वारा जलाया गया है। थाने में आवेदन भी दिया लेकिन अभी तक पुलिस प्रशासन उपद्रवियों तक पहुंचने में काफी दूर है। जमीन मालिक विभा कुमारी ने बताया कि कुछ वृक्ष को पहले काट दिया गया और जो बचे वृक्ष थे उस वृक्ष को भी आग के हवाले कर दिया। जिलाधिकारी से लेकर थाना प्रभारी को आवेदन दिए। मामला ढाक के तीन पात साबित हो गया। न्याय को लेकर दर दर भटक रहा हूं लेकिन न्याय नहीं मिल रही है। श्रीमती विभा कुमारी ने बताया कि 5 डिसमिल जमीन काफी पहले लिया उस जमीन में बाउंड्री करवाकर पेड़ लगाया था। पेड़ काफी बड़ा हुआ। पहले उपद्रवियों द्वारा पेड़ को काटकर क्षति किया गया । इसकी जानकारी भी थाना में दिया गया कुछ कार्यवाही नहीं होने से उपद्रवियों का हौसला बुलंद हुआ और फिर उपद्रवियों ने कुछ दिनों के बाद बचे हुए पेड़ को जला डाला। जिलाधिकारी से लेकर थानेदार तक को आवेदन दिया हूं न्याय की गुहार लगा रहा हूं लेकिन न्याय मिलेगा या फिर उल्टे पैर वापस होना होगा यह तो समय ही बताएगा।
0 Response to "नहीं मिली है अभी तक उपद्रवियों को सजा"
Post a Comment