
24 घंटे के अंदर लूट कांड का किया उद्भेदन चार अभियुक्त गिरफतार।
Tuesday
Comment
अररिया जिला के फारबिसगंज थाना के मार्केटिंग यार्ड में 20.03.23 को गुड़ व्यवसायी के दुकान में अपराधियों के द्वारा गोलीबारी कर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें शिवम कुमार गुप्ता को अपराधियों के द्वारा जख्मी कर दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर तत्क्षण कांड के उद्भेदन एवं अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु एक टिम का गठन किया गया।
टीम के द्वारा अनुसंधान करते हुए घटना स्थल पर छोड़े गये मोटर साईकिल के स्वामी विशाल कुमार मंडल को गिरफ्तार कर उनके घर से एक जिंदा गोली एवं मोबाइल बरामद किया गया तथा विशाल कुमार मंडल के बताये अनुसार अन्य अभियुक्तों संजय कुमार मंडल,सोनू कूमार ठाकुर ,अमन कुमार राय को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से बरामदगी 32,500 रूपया, तीन मोटर साईकिल, एक सेमसंग का मोबाइल एवं अन्य मोबाइल, एक जिंदा गोली, एवं एक 7.6 एम0एम0 का खोखा बरामद किया गया।
0 Response to " 24 घंटे के अंदर लूट कांड का किया उद्भेदन चार अभियुक्त गिरफतार।"
Post a Comment