-->
रामाश्रय सिंह हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

रामाश्रय सिंह हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार



पुलिस को मिली बड़ी सफलता पिछले कई वर्षों से फरार चल रहे रामाश्रय सिंह हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त कुख्यात विशाल सिंह गिरोह का शार्प शूटर लाल बच्चन सहनी को गोपालगंज पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कारवाई में गिरफ्तार किया गया है। कुख्यात अराधकर्मी द्वारा पुलिस को देख फायर कर भागने के क्रम में पिस्तौल के साथ उसे गिरफ्तार किया गया।

फायरिंग में कोई भी पुलिस पदाधिकारी जख्मी नही है। वही बताते चलें कि यूपी एवं बिहार के वांछित अपराधी लाल बच्चन सहनी का अपराधिक इतिहास हथुआ थाना कांड सं0 134 / 19 दिनांक 09.07.19 धारा 302/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट , मीरगंज थाना कांड सं0- 170/ 19 दिनांक 16.07.19 धारा 387 भा०द०वि०, मीरगंज थाना कांड स०- 179 / 19 दिनांक 25.07.19 धारा-387 भा०द०वि०, उचकागांव थाना कांड सं0- 225 / 19 दिनांक 08.09.19 धारा-387 / 34 भा०द०वि०, उचकागांव थाना कांड स०-228 / 19. दि0-09.09.19, धारा-387 भा० द०वि०, हथुआ थाना कांड सं0- 185 / 19 दिनांक 06.10.19 धारा 387 भा० द०वि०, मीरगंज थाना कांड सं0-216 / 19 दिनांक 02.09.19 धारा-324 / 307 / 387 भावद०वि० एवं 27 , भोरे थाना कांड सं0-205 / 19 दिनांक-13.06.19 धारा-302 / 404 / 120 (बी) / 34 भा0द0वि0 एवं 27 वही लाल बच्चन सहनी गोपालगंज के टॉप 10 वांछित अपराधियों में शामिल है इस पर यू०पी० के देवरिया में भी कई केस दर्ज है।


0 Response to "रामाश्रय सिंह हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार "

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article