
शहर के कई जगहों पर गुल रही बिजली।
Saturday
Comment
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को जमुई शहर के इंद्रपे पंचायत के मरक्कट्टा गांव आए हुए थे। मुख्यमंत्री पंचायत व कार्यक्रम की निरीक्षण कर रहे थे तो दूसरी तरफ जमुई शहर के कई भागों में बिजली गुल हो गई। लोगों में यह चर्चा का विषय बना रहा कि सरकार आए तो सही किसी से तो मिले नहीं लेकिन कुछ देर के लिए बिजली भी गुल होना एक प्रश्न बन गया। कहा जाता है कि जहां मंत्री आते हैं उस इलाके सहित जिला में जब तक मंत्री रहते हैं बिजली चकाचौंध रहती है लेकिन यहां तो उल्टा पड़ गया। मंत्री कौन कहे खुद मुख्यमंत्री आए और शहर के कई भागों की बिजली गुल रही लोगों को परेशानी हुआ। यह चर्चा का विषय बना रहा है।
0 Response to "शहर के कई जगहों पर गुल रही बिजली।"
Post a Comment