-->



सदर अस्पताल स्थित संवाद कक्ष में बुधवार को एमडीए कार्यक्रम के जागरूकता को लेकर मीडिया कार्यशाला सिविल सर्जन डॉ महेंद्र प्रसाद चौधरी की अध्यक्षता में की गयी. इस दौरान सिविल सर्जन श्री चौधरी के द्वारा फाइलेरिया से बचाव को लेकर कई अहम जानकारी सहित फाइलेरिया के कारण और इसके लक्षण के साथ दुष्प्रभाव के बारे में भी विस्तारपूर्वक बताया गया. उन्होंने फाइलेरिया से बचाव की दवा और एलमेंडजोल कि गोली खाने को लेकर जागरूकता अभियान चलाये जाने की जानकारी देते हुए बताया कि फाइलेरिया मच्छर के काटने से फैलता है, जो बड़ा कष्टदायक होता है. मच्छर गंदे पानी में पैदा होता है.

सुरक्षा के लिए फाइलेरिया एल्बेंडाजोल की दवा साल में एक बार लेना आवश्यक है. प्रत्येक वर्ष एक गोली छह साल तक लेने से इस बीमारी से बचा जा सकता है. यह पूरी तरह सुरक्षित और लाभकारी है. इसका किसी भी प्रकार का स्वास्थ्य पर बुरा असर नहीं पड़ता है. बेगैर डर-भय के लोग इस दवा का सेवन खाना खाने के बाद कर सकते हैं.

वहीं केयर इंडिया के डीपीओ आरिफ मोहम्मद ने बताया कि आगामी 10 फरवरी से फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करते हुए फाइलेरिया एल्बेंडाजोल की दवा का सेवन करवाया जायेगा. उन्होंने बताया कि यह दवा दो वर्ष से ऊपर तक के लोगों को दिया जाएगा. दो वर्ष से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिलाएं एवं गंभीर रोग से ग्रसित व्यक्ति को यह दवा नहीं दिया जाएगा.937 टीम का किया गया है

गठन-सिविल सर्जन डॉ महेंद्र प्रसाद चौधरी ने बताया कि इस अभियान में जिले के19 लाख 84 हजार 103 लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है. इसे लेकर 937 टीम का गठन किया गया है. प्रत्येक टीम में दो आशा कर्मियों को रखा गया है. इसके अलावा टीम पर निगरानी रखने के लिए 135 सुपरवाइजर बनाया गया है. सिविल सर्जन डॉ श्री चौधरी ने बताया कि टीम द्वारा जिले के 3 लाख 48 हजार 778 घर में घुम-घुम कर लोगों को फाइलेरिया एल्बेंडाजोल की दवा सामने में खिलाया जाएगा. वर्तमान में जिले में 1354 लोग फलेरिया रोग से ग्रसित हैं.मौके पर डीपीएम पवन कुमार, वेक्टर रोग जनित पदाधिकारी डॉ धीरेन्द्र कुमार धुंसिया, शमीम अख्तर, केयर इंडिया के डॉ पूजा रानी, डीडीए विनय कुमार, पीसीआई पुंजय साही सहित अन्य स्वास्थ्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

0 Response to " "

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article