
शिव महापुराण कथा प्रवचन को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई।
Tuesday
Comment
जिले के बरहट प्रखंड के अंतर्गत मलयपुर बस्ती से सोमवार को 11 दिवसीय शिव महापुराण कथा प्रवचन को लेकर गाजे बाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। कलश शोभायात्रा में 151 कुमारी कन्या एवं महिला श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कलश शोभायात्रा मलयपुर बस्ती से निकलकर पूरा बाजार भ्रमण करते हुए माँ कालिका मंदिर से होकर क्युल नदी नदी तट पर पहुंचा।जहां की पुरोहित ओम प्रकाश शास्त्री ने पूजा अर्चना कर विधि विधान से कलश में जल संग्रह करवाया।इसके बाद श्रद्धालु माथा पर कलश लिए हुए जय श्रीराम, जय श्रीराम, जय माता दी,
जय हनुमान का जयघोष करते हुए पुनः यज्ञ स्थल पहुंचा। वहीं पुरोहित ने पूजन हवन के साथ कलश को स्थापित कराया। इसके पश्चात यज्ञ की शुरुआत की गई।जानकारी देते हुए यजमान ब्रह्मदेव बरनवाल ने बताया कि महाशिवरात्रि के उपलक्ष पर 11 दिवसीय शिव महापुराण कथा प्रवचन का आयोजन कराया जा रहा है।
प्रातः 6:00 बजे से 10:00 बजे तक पूजा अर्चना एवं संध्या 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक पुरोहित ओम प्रकाश शास्त्री के द्वारा कथा प्रवचन सुनाई जाएगी।वहीं कथा प्रबचन का आयोजन होने से आस-पास के गांव में भक्ति का माहौल है। कलश शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालु शामिल थे।
0 Response to "शिव महापुराण कथा प्रवचन को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई।"
Post a Comment