
दबंगों ने चाचा भतीजा को किया घायल।
Saturday
Comment
शहर के महीसौरी स्थित प्राइवेट स्कूल के पास शनिवार को बदमाशों ने छात्र को पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया। जिसे बचाने आए उनके चाचा की भी पिटाई कर दी। सहयोगियों के द्वारा इलाज के लिए दोनो को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दोनों का इलाज डॉक्टर के द्वारा किया जा रहा है। घायल छात्र की पहचान सिकंदरा थाना क्षेत्र के रांहन गांव निवासी सौरभ कुमार और उनके चाचा अनीश कुमार के रूप में हुई है। घायल सौरभ दसवीं वर्ग का छात्र है
और जमुई में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करता है। शनिवार को ज्ञान गंगा कोचिंग सेंटर से पढ़कर लौटा था और बाइक से अपने घर रांहन गांव जा रहा था। इसी दौरान ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के पास महिसौड़ी निवासी रितेश कुमार, सुंदरम कुमार, ऋषि कुमार सहित आधा दर्जन युवक छेंक लिया और लाठी-डंडे से पीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। जिसे बचाने आये चाचा अनीश कुमार की भी जमकर पिटाई कर दी। घायल छात्र ने बताया कि उन लोगों से उसका कोई झगड़ा या विवाद पूर्व में नहीं हुआ था। उन लोगों के द्वारा क्यों मारपीट की गई है यह पता नहीं है। वहीं इलाज के बाद घटना की जानकारी टाउन थाना की पुलिस को दी जाएगी
0 Response to " दबंगों ने चाचा भतीजा को किया घायल।"
Post a Comment