
पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे की हत्या में शामिल नक्सली कोल्हा यादव हुआ गिरफ्तार
Thursday
Comment
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के बेटे की हत्या में शामिल नक्सली कोल्हा यादव हुआ गिरफ्तार। एसएसबी एवं पुलिस की टीम को मिली बड़ी कामयाबी बताते चलें कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी के बेटे की हत्या एवं बहुचर्चित चरखारी नरसंहार कांड में शामिल नक्सली कोल्हा यादव को एसएसबी व पुलिस की टीम ने चरका पत्थर क्षेत्र के रजौन पंचायत के बिशनपुर स्थित एक घर से गिरफ्तार किया है।
बताते चलें कि नक्सली कोल्हा यादव 26 अक्टूबर 2007 की रात में भाकपा माओवादीयो ने गिरिडीह के चलखारी फुटबॉल मैदान में 20 लोगों को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसमें झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का पुत्र अनूप मरांडी भी शामिल था। चरखारी फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल के दिन आदिवासी यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के छोटे भाई नुनुलाल मरांडी थे। यात्रा कार्यक्रम के दौरान सोरेन ओपेरा के कलाकारों का कार्यक्रम हो रहा था । उसी दौरान माओवादियों का एक दस्ता कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर मंच को अपने कब्जे में ले लिया। कोई कुछ समझ पाता इससे पहले माओवादी मंच पर चढ़कर माइक से नूनू लालमन आंधी को सामने आने की चेतावनी दी और फायरिंग शुरू कर दी फायरिंग के दौरान आगे बैठे पंक्तियों में अनूप मरांडी, सुरेंद्र हंसदा आयोजक मनोज किस्कू, चरकू हेंब्रम, सुशील मरांडी उस्मान अंसारी सहित 20 लोगों को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
0 Response to " पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे की हत्या में शामिल नक्सली कोल्हा यादव हुआ गिरफ्तार"
Post a Comment