
प्रधानाध्यापक के मनमानी के खिलाफ ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
Monday
Comment
सोमवार को जमुई जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत नीम नवादा गांव के मध्य विद्यालय के प्रभारी को लेकर ग्रामीणों ने जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। आवेदन देते हुए बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय नीम नवादा के प्रभारी जयप्रकाश विभूते विद्यालय में मनमानी करते हैं
यह कभी भी समय पर विद्यालय नहीं आते हैं विद्यार्थियों से अनावश्यक पैसा वसूली करते हैं, विद्यालय के विकास के लिए राशि का विद्यालय के प्रति खर्च नहीं करते हैं, वहीं विद्यालय के समय पर वह विद्यालय को छोड़कर जमीन मापने के लिए चले जाते हैं, विद्यालय के सभी शौचालय बंद पड़े हैं एवं विद्यालय में गंदगी का अंबार लगा हुआ है
साफ सफाई का बिल्कुल ध्यान नहीं रखते हैं वही विद्यालय के अन्य शिक्षक भी गायब रहते हैं और इसके लिए प्रभारी पैसा लेकर सभी शिक्षकों का हाजिरी बना देते हैं विद्यालय में अनेकों प्रकार का अनियमितता है, वही ग्रामीणों ने कहा इससे पूर्व में भी प्रधानाध्यापक के विरोध में शिकायत ग्रामीणों के द्वारा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया परंतु कोई कार्यवाही नहीं किया गया जिससे प्रभारी का मनोबल दिनों दिन बढ़ता जा रहा है।
वही प्रभारी के द्वारा कहा जाता है जहां जाना है जाओ जो मन है करो ऊपर से सब जगह मिला कर रखा हूं तुम लोग मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे उल्टे तुम्हें फसा देंगे। इस प्रकार के प्रधानाध्यापक के द्वारा लोगों को धमकी दी जाती है वहीं ग्रामीणों में सुनील कुमार, वरुण कुमार, विनोद यादव सुधीर कुमार लालू यादव सचिन यादव मुकेश यादव मनोज कुमार शिव शंकर तुडे, रंजीत तुरी, अनु नया सुजीत टुडे के साथ-साथ लगभग 200 की संख्या में ग्रामीण जिलाधिकारी से मिलने आए थे
0 Response to "प्रधानाध्यापक के मनमानी के खिलाफ ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन"
Post a Comment