
व्हाट्सएप पर क्वेश्चन वायरल निकला फर्जी
Wednesday
Comment
बिहार इंटर परीक्षा के पहली पारी मैं होने बाली परीक्षा शुरू होने से पहले कई व्हाट्सएप ग्रुप में मैथ का क्वेश्चन पेपर वायरल हो रहा था। बताया जा रहा था कि यह क्वेश्चन पेपर जमुई , नालंदा ,नवादा,मुंगेर में मैथ का क्वेश्चन पेपर आउट हो गया था। लेकिन जब एग्जाम खत्म होने के बाद क्वेश्चन पेपर की मिलान किया गया तो व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल क्वेश्चन पेपर फर्जी पाया गया। हमारी टीम ने मैथ के F ग्रुप का वायरल क्वेश्चन पेपर और ओरिजिनल क्वेश्चन पेपर का मिलान किया गया तो सबसे ओरिजिनल क्वेश्चन पेपर में कुल पेजों की संख्या 32 पाई गई और वायरल क्वेश्चन पर पहला अंतर यह दिखा कि पेपर में कुल 24 पेज थे। इसके अलावा ऐप ग्रुप के क्वेश्चन पेपर के प्रश्नों को मिलाया गया तो वह भी वायरल प्रश्नपत्र से मिल नहीं रहा था।
0 Response to "व्हाट्सएप पर क्वेश्चन वायरल निकला फर्जी"
Post a Comment