
चला नगर परिषद एवं यातायात का डंडा
Tuesday
Comment
जमुई की जाम की समस्या को लेकर मंगलवार को यातायात पुलिस एवं नगर परिषद के द्वारा जमुई स्थित महीसौरी चौक पर अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया, जिसका नेतृत्व यातायात प्रभारी सदाशिव कुमार एवं नगर परिषद के कुंदन कुमार के द्वारा किया जा रहा था बताते चलें कि यातायात प्रभारी के द्वारा लगातार जाम की समस्या पर काम कर रहे,
लेकिन अतिक्रमण कर लेने के कारण जाम की समस्या मैं सुधार नहीं होरा है,लेकिन महीसौरी चौक पर अतिक्रमण कर लेने के कारण जाम की समस्या बढ़ जाता है।जिसको लेकर नगर परिषद एवं यातायात के द्वारा अतिक्रमण हटाया गया और चौक पर सभी दुकानदार एवं ठेला पर जो फल फूल भेज रहे हैं उन लोगों को साफ शब्दों में कहा गया नाले से नीचे अगर आप लोग दुकान लगाते हैं तो आप लोगों के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी वही कुंदन कुमार एवं यातायात प्रभारी हर बड़े छोटे दुकान पर जाकर दुकानदार एवं मॉल के संचालक से जाकर मिले और रोड पर किसी भी प्रकार का कोई गाड़ी खरा ना करें इसके लिए उन लोगों से अनुरोध किया गया और कहा गया अगले दिन से अगर दुकान रोड पर लगाया अतिक्रमण किसी प्रकार का किया जाएगा तो उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वही कुंदन कुमार ने बताया कि शुरुआत हम लोग महीसौरी से कर रहे हैं यह सिलसिला पूरी जमुई में किया जाएगा पूरी जमुई को अतिक्रमण मुक्त बनाना हम लोग का प्रथम कार्य है
0 Response to "चला नगर परिषद एवं यातायात का डंडा"
Post a Comment