-->
मतदाता 18 दिसंबर को 7 बजे पूर्वाह्न से 5 बजे अपराह्न तक दबाएंगे ईवीएम का बटन।

मतदाता 18 दिसंबर को 7 बजे पूर्वाह्न से 5 बजे अपराह्न तक दबाएंगे ईवीएम का बटन।



जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि नामित अभ्यर्थी पूर्व में आवंटित प्रतीक पर ही नगर निकाय का चुनाव लड़ेंगे। इसमें किसी तरह का फेरबदल नहीं किया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जमुई नगर परिषद और सिकंदरा नगर पंचायत निर्वाचन के लिए अभ्यर्थियों द्वारा पूर्व में दाखिल किए गए नामांकन पत्र ही जीवित रहेंगे।

इसी आधार पर निर्वाचन प्रक्रिया पूरी की जाएगी। नियम और शर्त्त भी पहले की तरह बरकरार रहेगा। डीएम ने आगे कहा कि संशोधित तिथि के मुताबिक जमुई नगर परिषद और सिकंदरा नगर पंचायत निर्वाचन के लिए प्रथम चरण में 18 दिसंबर को मतदान कराए जाएंगे। सुपात्र मतदाता सुबह 7 बजे से संध्या 5 बजे तक मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। के के एम कॉलेज जमुई में 20 दिसंबर को मतगणना कराई जाएगी। वही बताते चलेगी की नामांकन पत्रों की जांच और नामांकन वापसी की प्रक्रिया को दुहराया नहीं जाएगा। निर्वाची पदाधिकारी चुनाव लड़ने वाले सभी सम्बंधित उम्मीदवारों को चुनाव कार्यक्रम की लिखित जानकारी देंगे। निकाय चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग समय - समय पर वांछित गाइडलाइंस जारी करेगा। वहीं नगरपालिका निर्वाचन के लिए अधिसूचना जारी होने की तारीख से आदर्श आचार संहिता प्रभावी है। आदेश के सम्यक अनुपालन के उपरांत अब वोटिंग की नई तारीख जारी की गई है। पूर्व में 10 और 20 अक्टूबर ,

2022 को मतदान होना था जो अब प्रथम चरण में 18 और द्वितीय चरण 28 दिसंबर 2022 को निर्धारित किया गया है। प्रथम चरण के मतों की गिनती 20 और द्वितीय चरण के मतों की गिनती 30 दिसंबर 2022 को कराई जाएगी। गौरतलब हो कि पटना हाईकोर्ट ने निकाय चुनाव में पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को गलत करार दिया था। इस आदेश के बाद बिहार सरकार ने अति पिछड़ा आरक्षण की समीक्षा के लिए एक डेडिकेटेड कमीशन गठित किया। इसकी रिपोर्ट नगर विकास एवं आवास विभाग , बिहार द्वारा बुधवार को राज्य निर्वाचन आयोग को उपलब्ध कराई गई। 

0 Response to "मतदाता 18 दिसंबर को 7 बजे पूर्वाह्न से 5 बजे अपराह्न तक दबाएंगे ईवीएम का बटन।"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article