
संवेदक और DM के मिलीभगत से हो रहा है मानक के विपरीत खनन- शम्भू शरण सिंह
Tuesday
Comment
जमुई जिला में मानक के विपरीत हो रहे खनन के खिलाफ आंदोलन कर रहे बरनार नदी बचाओ संघर्ष समिति और भाकपा माले के युवा नेता बाबू साहब सिंह सहित बारह लोगो पर फर्जी मुकदमा वापस लो,सरकारी मानको को लागू करो के सवाल आज जमुई अम्बेडकर प्रतिमा के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया धरना की अध्यक्षता भाकपा माले के जिला सचिव कॉमरेड शम्भू शरण सिंह और मंच संचालन बासुदेव रॉय ने किया माले के जिला सचिव ने कहा कि जमुई जिला के
सोनो,मान्धाता, जुगड़ी ,पकरी लिपटवा, कोलुहा,सिमरिया,पनभरवा, सहित सभी बालू घाटो पर सरकारी मानक के विपरीत खनन किया जा रहा है किसी भी बालू घाटो का न क्षेत्रफल का सीमांकन किया घाटो पर धर्मकांटा, श्रमिक आश्रम गृह और न ही 3 मीटर खुदाई का कोई बाध्यता है सरकार के सारे मानक को ठेकेदार और जिला पदाधिकारी के द्वारा नियमों का धज्जियां उड़ाया जा रहा है वही भाकपा माले नेता बाबू साहब सिंह के नेतृत्व में चल रहा बरनार बचाओ आंदोलन के माध्यम से लगातार इस पर सवाल को उठाया जा रहा है कि सरकारी मानक के अनुसार घाटो का सीमाकन धर्मकांटा, ओवरलोड वाहनों पर रोक के साथ साथ 25-30 फिट बालू खुदाई करने वाले ठेकेदार पर कानूनी करवाई के सवाल पर लगातार लड़ रहे थे तो जिला प्रशाशन और ठीकेदार उनके इस आंदोलन से घबराकर जिला प्रशासन ने बदले की कार्यवाई करते हुए माले नेता बाबू साहब सिंह सहित अन्य लोगो पर फर्जी मुकदमा कर इस आंदोलन को दबाने की कोशिश कर रहा है जो भाकपा माले इसे कतीय बरदाशत नही करेगा भाकपा माले इस सवाल को लेकर आने वाले दिनों में सभी प्रखण्ड में भ्र्ष्टा पदाधिकारीयो का पुतला दहन करते हुए आने वाला विधानसभा सत्र में सरकारी मानक के विपरीत हो रहे बालू खनन और फर्जी मुकदमा की आवाज विधानसभा में गूँजेगी
वही अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला सचिव मनोज कुमार पांडये ने कहा कि सरकारी मानक के विपरीत हो रहे खनन के सवाल को लेकर लगातार सोनो प्रखण्ड सहित सम्पूर्ण जिला के लोग आंदोलनरत है लेकिन जिला पदाधिकारी आंदोलनकरियो से बात नही कर उल्टे आंदोलन कर रहे नेताओ पर फर्जी मुकदमा करना यह दरसाता है इस अबैध खनन के कारोबार में जिला पदाधिकारी को मोटा रकम जाता है वही आगे उन्होंने कहा कि अबैध खनन और फर्जी मुकदमा वापस नही लिया गया तो आने वाले दिनों में इस आंदोलन ओर तेज करते हुए अखिल भारती किसान महासभा किसानों को गुलबन्द करते हुए सड़क पर उग्र आंदोलन करेंगा कार्यक्रम में माले के वरिष्ठ नेता जयराम तुरी झाझा प्रखण्ड सचिव कंचन रजक,रमेश यादव, मो हैदर, बसारत अंसारी,सुधीर ठाकुर, महेंद्र दास, नरेश यादव, सतेंद्र पासवान,सुबोध पांडये डब्लू सिंह,सुभाष सिंह,रानी देवी,कंचन देवी,गुड़िया देवी,संगीत देवी रुबिया देवी मालो देवी,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे
वीडियो जल उपलब्ध किया जा रहा है
0 Response to "संवेदक और DM के मिलीभगत से हो रहा है मानक के विपरीत खनन- शम्भू शरण सिंह"
Post a Comment