
अजगर सांप निकलने से ग्रामीणों में हड़कंप
Wednesday
Comment
मलयपुर थाना अंतर्गत आंजन नदी पुल के समीप गुल्लर पेड़ के पर अजगर निकलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। अजगर पेड़ पर होने के कारण आने जाने वाले राहगीरों में डर का माहौल बन गया। अजगर पेड़ पर दिखने के कारण जमुई मलयपुर स्टेशन रोड पर ग्रामीणों के भीड़ लग गए। अजगर निकलने की सूचना ग्रामीणों ने वन के कर्मी को फोन पर देने की कोशिश की पर वन विभाग के कर्मी से संपर्क नहीं हो पाया।
जानकारी के अनुसार जमुई मलयपुर स्टेशन रोड के मुख्य सड़क आंजन नदी पुल के पास गुल्लर के पेड़ से अजगर लिपटा हुआ था। ग्रामीणों के भीड़ और शोर शराबे के कारण एक अजगर पेड़ पर चढ़ गया। वहीं दूसरा अजगर आंजन नदी के बगल बने चट्टान में छिप गया। दो अजगर निकलने की सूचना से राहगीरों में डर ब्याप्त है। ग्रामीणों की माने तो दोनो अजगर सांप की लंबाई लगभग 15 से 12 बताया जाता है इधर दो अजगर निकलने की घटना को राहगीरों ने मोबाइल के कैमरे में कैद कर वीडियो बना लिया। इस संबंध में मलयपुर थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार कहते हैं कि सांप निकालने की सूचना ग्रामीणों के द्वारा मिली है वन विभाग को इसकी जानकारी दे दी गई है।
0 Response to "अजगर सांप निकलने से ग्रामीणों में हड़कंप"
Post a Comment