-->
अध्यक्षों ने लिया फैसला, नहीं होगी धान की खरीद

अध्यक्षों ने लिया फैसला, नहीं होगी धान की खरीद



जमुई के निजी विवाह भवन में जिले के पैक्स अध्यक्षों की बैठक हुई अध्यक्षों ने लिया फैसला, नहीं होगी धान की खरीद जमुई जिले को 9786 एमटी धान खरीदने का लक्ष्य मिलने से जिले के पैक्स अध्यक्षों में काफी आक्रोश है। बुधवार को एक निजी विवाह भवन में जिले के पैक्स अध्यक्षों की बैठक हुई ।बैठक की अध्यक्षता क्यार पैक्स अध्यक्ष पप्पू सिंह ने किया। सभी पैक्स अध्यक्षों ने एक स्वर में कहा कि हम धान की अधिप्राप्ति नहीं कर सकेंगे क्योंकि पंचायत में धान हुई है। धान की रिपोर्ट कृषि सलाहकार द्वारा गलत दिया गया है। अगर हम धान की अधिप्राप्ति करते हैं तो अपने अपने पंचायत के किसानों से हम लोगों को दो दो हाथ करना पड़ेगा। हमें पंचायत के किसान किसी भी हाल में नहीं बक्सेगें।

पैक्स अध्यक्षों ने यह भी फैसला लिया कि अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर सूचना देंगे और वे लोग किसानों के साथ धरना प्रदर्शन भी करेंगे। पप्पू सिंह ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि हम लोग के साथ न्याय नहीं मिल रहा है। कृषि सलाहकार द्वारा सौतेला व्यवहार किया गया है । कृषि सलाहकार घर में बैठकर रिपोर्ट को तैयार किया है जिसके कारण हम लोगों को यह समय देखना पड़ रहा है। हम लोगों को जब तक लक्ष्य बढ़ाया नहीं जाएगा जिले की एक भी पैक्स अध्यक्ष अब एक चुटकी धान की खरीदारी नहीं करेंगे। वही राष्ट्रदीप सिंह ने कहा कि सरकार चाहे जो भी कर ले हम धान नहीं खरीद करेगे। सरकार को हर हाल में धान अधिप्राप्ति का टारगेट को बढ़ाना होगा। जितनी टारगेट दी गई है

यह जमुई जिले के लिए ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रहा है। यह टारगेट जमुई प्रखंड के एक दो पंचायत ही पूरा कर सकती है। किसानों के साथ में धोखाधड़ी हो रही है। जो कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वही पैक्स अध्यक्ष निरंजन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि पैक्स अध्यक्षों की एकजुटता जरूरी है। जीवन पांडे और मीडिया प्रभारी कमलेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि धान की खरीद इस साल नहीं हो पाएगी। क्योंकि पंचायत के इतनी कम लक्ष्य होने के कारण किस किसान से धान लिया जाए और किस किसान से नहीं यह बहुत ही अग्निपरीक्षा बन चुकी है। क्योंकि टारगेट बहुत कम है और टारगेट के मुताबिक पंचायत के दो-तीन किसान से ही धान की टारगेट पूरा हो जाएगी। बाकी बचे किसान नाखुश होंगे। इससे अच्छा है कि धान की अधिप्राप्ति ही नहीं की जाएगी। बैठक में धीरज कुमार, मोहम्मद मुस्ताक, अजय राज, गुड्डू सिंह , जीवन पांडे, विमल यादव, देवेंद्र यादव, निरंजन सिंह, अजय यादव, मिथलेश कुमार, सुमन कुमार, दीपक कुमार सहित केलुहा, रतनपुर, कुधुर, मिर्चापाठक, सिझौरी, कटौना , बरियारपुर, बरहट, नूमर , बोगी, परांची, पोझा, हरनी, चुआ, खराईच, बेला , मांगो बंदर, रायपुरा, दाबिल सहित दर्जनों पैक्स अध्यक्ष उपस्थित थे।

0 Response to "अध्यक्षों ने लिया फैसला, नहीं होगी धान की खरीद"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article