-->
कोढ़ा गिरोह के चार कुख्यात अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार

कोढ़ा गिरोह के चार कुख्यात अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार



पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पटना में लगातार लूटपाट कर पुलिस के लिए सरदर्द बने कोढ़ा गिरोह के चार कुख्यात अपराधियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अपराधियों की पहचान राजू यादव, कबीर यादव, सिंटू कुमार यादव और राज कपूर यादव के रूप में हुई है। सभी मूल रूप से कटिहार के कोढ़ा और रौतारा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके पास से एक कट्टा व कारतूस, चोरी की दो मोटरसाइकिल सहित लूटे गए एक लाख रुपये बरामद किए गए हैं।बदमाशों के निशाने पर बैंक से मोटी रकम निकालने वाले होते थे। पकड़े ना जाएं इसके लिए आरोपित अपनी बाइकों पर फर्जी नंबर प्लेट लगा लेते थे। यही नहीं एक स्थान पर ताबड़तोड़ लूट की कई वारदात के बाद अपराधी वारदात करने दूसरे शहरों में चले जाते थे। आरोपितों ने लूट के रुपयों से अपने गांव में आलीशान मकान बना रखे हैं। इन रुपये से वे स्मैक और चरस का नशा भी करते थे।

कोतवाली के थानाप्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि लगातार लूट की वारदात के बाद कोढ़ा गिरोह के अपराधी पुलिस के रडार पर थे। पुलिस की टीम उनकी गिरफ्तार के प्रयास में जुटी हुई थी। इसी बीच सूचना मिलने पर 21 नवंबर को बदमाशों को हार्डिंग पार्क के समीप से दबोच लिया गया। तलाशी में उनके पास से हथियार सहित 12 ग्राम स्मैक सहित लूट के रुपये मिले। पूछताछ में पता चला कि वे फुलवारी में किराए का कमरा लेकर रह रहे थे।आरोपित पटना में गत एक वर्ष में लूटपाट के 20 से ज्यादा वारदात को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी से कोतवाली और सचिवालय थाना क्षेत्र में हुई हुई लाखों की लूट के साथ ही अन्य नौ थाना क्षेत्र में हुई कुल 14 वारदात को सुलझाने का दावा किया है।

0 Response to "कोढ़ा गिरोह के चार कुख्यात अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार "

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article