-->
 कम लागत में हुआ सिजन्टा कंपनी द्वारा अधिक उपज

कम लागत में हुआ सिजन्टा कंपनी द्वारा अधिक उपज



मंगलवार को जमुई जिले के खेरा प्रखंड अंतर्गत  केतारीबाक  गांव में सिजन्टा के द्वारा घोषित कार्यक्रम का किया गया आयोजन। कार्यक्रम का आयोजन सीनियर स्केटिंग नरेंद्र कुमार एवं गोरव सिंह के द्वारा किया गया था जिसमें सिजन्टा का S4001 शंकर धान का तुलना करने पर अन्य कंपनी से अधिक उपज पाया गया है सिजन्टा कंपनी का S4001 का छे बाली का बजन 65 ग्राम आया है वहीं अन्य कंपनी का छे  का बाली  बजन 30 ग्राम आया  है और सिजन्टा का S4001 का  एक बाली में  कुल 460 दाना पाया गया है  अन्य कंपनी का 310 दाना पाया गया है किसी भी माध्यम से सिजन्टा का S4001 अन्य कंपनी पर भारी पड़ा रहा है। इसे तुलना को देखते हुए किसानों में खुशियों की लहर आई और किसान का कहना है कि हम सिजन्टा का S4001 ही उपयोग करेंगे ।

उपज एवं भारी दानेदार फसल से किसानों में खुशियां का लहर फैल गया वही मौजूद किसानों ने बताया कि इस सीजन से पहले मैं दूसरा अन्य कंपनी  का बीज उपयोग करता था लेकिन नरेंद्र कुमार एवं उनके सहयोगी गोरव सिंह एवं रंजन कुमार के द्वारा हमें सिजन्टा कंपनी के ब्रांड (S4001)का प्रयोग करने के लिए कहा गया था इनके नेतृत्व में रहकर हमने अच्छी  फसल उगाया और आज जब हमने इसका तुलना अन्य कंपनी के बीज से  किया तो हमें काफी अंतर दिखा S4001 सभी किसान ने बताया कि मैं सिजन्टा कंपनी का S4001 का ही उपयोग करूंगा  किसानों के प्रति काफी विश्वास जग गया है वहीं कुछ लोगों ने कहा कि अब हम हर वर्ष सिजन्टा कंपनी का S 4001 शंकर धान  लगाना पसंद करेंगे इसमें खर्चा कम है एवं बीमारी इसमें कम लग रहा है और धान के मुकाबले इसमें  समय भी कम लगता है वही नरेंद्र कुमार ने बताया कि किसान जब खुश होते हैं तो हमें भी खुशी मिलता है किसानो को हम लोगों की सिजन्टा कंपनी एक दोस्त बनकर काम करती है। कार्यक्रम में मौजूद रामजी यादव ने बताया S4003 120से 125 दिन में तैयार हो जाता है वही S4001 125 से 130 दिन में तैयार हो जाता है

0 Response to " कम लागत में हुआ सिजन्टा कंपनी द्वारा अधिक उपज"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article