-->
अपनी मांगों को लेकर ग्राम रक्षा दल पुलिस मित्र ने दिया धरना

अपनी मांगों को लेकर ग्राम रक्षा दल पुलिस मित्र ने दिया धरना



जमुई शहर के कचहरी चौक स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर प्रतिमा स्थल के पास ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र जमुई के द्वारा एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ललिता मरांडी ने किया। उन्होंने कहा कि ग्राम रक्षा दल पुलिस मित्र लगातार अपने कामों में लगे रहते हैं। उसके बाद भी उसकी मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है। थानाध्यक्षों के द्वारा संध्या गस्ती, प्रहरी रात्रि गस्ती, पंचायत क्षेत्र में पढ़ने वाले मध्य विद्यालय एवं उत्क्रमित विद्यालय के स्कूल प्रहरी, राष्ट्रीय त्योहार, महामारी, आपदा कोरोना वायरस, विधानसभा, एमपी चुनाव, विधि व्यवस्था आदि में लगे रहते हैं।

उसके बाद भी दैनिक भत्ता मानदेय एवं अन्य सुविधाओं की आवश्यकता है लेकिन उसे नहीं दिया जा रहा है। इन सभी मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। वही ललिता मरांडी ने बताया कि समस्त ग्राम रक्षा दल पुलिस मित्र सदस्य जमुई, चकाई, सोनो, झाझा , सिमुलतला, लक्ष्मीपुर, बरहट व अन्य प्रखंड के लोग कई वर्षों से थाना अध्यक्ष के निर्देशानुसार विधि व्यवस्था में सहयोग प्रदान कर राष्ट्रीय हित का कार्य करते हैं। इस कार्य के एवज में कुछ जिलों में पुलिस अधीक्षक के माध्यम से लाठी एवं टॉर्च व अन्य सामान सामग्री प्रदान किया गया है। वही सप्ताहिक एवं दैनिक उपस्थिति भी दर्ज की जाती है परंतु इनके शिवाय जीवन जीने के लिए कोई भी प्राकृत राशि आवंटन नहीं की जाती है जिससे हम सभी सदस्यों के जीवन मूलभूत आवश्यकताओं से वंचित है। दैनिक भत्ता मानदेय एवं अन्य सुविधाओं की अति आवश्यकता है। वही धरना प्रदर्शन में मौजूद ललिता मरांडी, दीपक किस्कू, फूलमती मुरमुर, लील मुनि हेंब्रम, रिंकी, संतोष सोरेन, सीतामुनी, राजेश कुमार, पूजा कुमारी हैंब्रम, रागिनी राज, मोनिका मुरमुर, सुशीला मरांडी, रानी, सुषमा, मनीषा आदि लोग मौजूद थे।

0 Response to "अपनी मांगों को लेकर ग्राम रक्षा दल पुलिस मित्र ने दिया धरना"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article