
डीडीसी ने कर्तव्यनिष्ठ कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
Thursday
Comment
गुरूवार को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण उप विकास आयुक्त कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों के बायोमेट्रिक पद्धति से दैनिक उपस्थिति की समीक्षा उप विकास आयुक्त जमुई शशि शेखर चौधरी के द्वारा किया गया। समीक्षा के उपरांत उप विकास आयुक्त जमुई के द्वारा एक नई परंपरा की शुरुआत की गई जिससे कर्मियों के बीच स्वर समय कार्यालय आने की प्रेरणा मिले।
उप विकास आयुक्त जमुई शशि शेखर चौधरी के द्वारा ससमय कार्यालय आने वाले कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया। बायोमेट्रिक पद्धति के आधार पर ससमय कार्यालय आने वाले नंदन कुमार ठाकुर, संजय मेहता तथा दिलीप कुमार झा को क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इसके अलावा उप विकास आयुक्त महोदय के द्वारा लगातार लेट आने वाले कर्मी को भी गांधीवादी तरीके से ऑलवेज लेट अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस मौके पर डीआरडीए के निदेशक स्वतंत्र कुमार सुमन , जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी आर. के. दीपक आदि अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।
0 Response to "डीडीसी ने कर्तव्यनिष्ठ कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया"
Post a Comment