-->
डीएम ने मेगा ऋण वितरण शिविर में 418 लाभुकों के बीच 10 करोड़ 02 लाख की राशि का किया वितरण।

डीएम ने मेगा ऋण वितरण शिविर में 418 लाभुकों के बीच 10 करोड़ 02 लाख की राशि का किया वितरण।

 



श्री कृष्ण मेमोरियल स्टेडियम जमुई में अपराहन 12:00 बजे जिलाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह के द्वारा दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के जमुई प्रक्षेत्र द्वारा आयोजित मेगा ऋण वितरण शिविर का उद्घाटन किया गया | इस अवसर पर 232 स्वयं सहायता समूहों के बीच बैंक द्वारा 7 करोड़ का ऋण वितरित किया गया | इसके अतिरिक्त जमुई जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये 65 लाभुकों के बीच 01 करोड़ 30  लाख का मुद्रा ऋण वितरित किया गया तथा 5 लाभुकों के बीच प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत 25 लाख का ऋण वितरित किया गया | कुल 106 किसानों के बीच KCC ऋण 58 लाख भी वितरित किया गया|

बैंक द्वारा Retail योजना के अंतर्गत आवास ऋण,car ऋण तथा प्रोपर्टी ऋण के रूप में पांच लाभुकों के बीच 01 करोड़ का ऋण भी इस अवसर पर वितरित किया गया | कुल मिलाकर बैंक द्वारा आज के शिविर में 418 लाभुकों के बीच कुल 10 करोड़ 02 लाख की राशि का ऋण वितरित किया गया |कार्यक्रम का उदघाटन करने के उपरांत जिलाधिकारी महोदय द्वारा लाभुकों को संबोधित करते हुए यह सन्देश दिया गया कि बैंक द्वारा उन्हें जो राशि ऋण स्वरुप प्राप्त हुई है उसका वे सदुपयोग करें तथा समय पर बैंक का ऋण चुकता करें |

इस अवसर पर बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री ललित नारायण मिश्र ने बताया कि वर्तमान में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक कुल 50 शाखाओं के साथ जमुई जिले में कार्यरत है एवं बैंक का ऋण जमा अनुपात 59.26 प्रतिशत है. जो जिले में कार्यरत अन्य सभी बैंकों के मुकाबले सबसे ज्यादा है | दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक जिले के विकास में सतत प्रयत्नशील है |इस अवसर पर जिला अग्रणी प्रबंधक,जिला प्रोग्राम पदाधिकारी जीविका संजय कुमार एवं बैंक के विभिन्न शाखाओं से आये शाखा प्रबंधक मौजूद थे |




0 Response to "डीएम ने मेगा ऋण वितरण शिविर में 418 लाभुकों के बीच 10 करोड़ 02 लाख की राशि का किया वितरण।"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article