
पिकअप वाहन पलटने से ड्राइवर गंभीर रूप से घायल
Tuesday
Comment
जमुई-लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग पर अंडा से भरा एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। अंडे से भरी पिकअप वाहन पलटने से ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको इलाज के लिए अस्पताल लक्ष्मीपुर में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि अंडे से भरी पिकअप वाहन मुंगेर से अंडा लोड कर जमुई की तरफ आ रहा था। तभी अचानक केनुहट चौक के पास सामने से आती गाड़ी को साइड देने के दौरान अंडा से भरा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। जैसे ही अंडा से भरा पिकअप वाहन पलटा तो रोड के किनारे इधर-उधर वाहन में लदा अंडा सड़क पर फैल गया।
जिसके बाद स्थानीय लोगों में अंडा सड़क से उठाने की होड़ लग गई। कोई थैला तो कोई पॉलिथीन में भरकर लोग अंडे को उठाकर घर ले जाने लगे। इसके बाद तो जैसे अंडा लूटने की लोगों में होड़ लग गई। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक लोगों में अंडा लूटने की होड़ लगी रही। इस दौरान काफी देर तक अन्य दूसरे गाड़ियों को उक्त मार्ग पर आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। दुर्घटना स्थल पर पुलिस की टीम पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन और बचे हुए अंडे को सड़क से उठाकर लक्ष्मीपुर थाना ले गई। इस मामले में थाना प्रभारी लक्ष्मीपुर का कहना है किसी को चोट नहीं आई है, जिसके लिए गाड़ी वाले ने आवेदन दिया, पुलिस द्वारा छान बीन कर गाड़ी को छोड़ दिया गया है।
0 Response to "पिकअप वाहन पलटने से ड्राइवर गंभीर रूप से घायल"
Post a Comment