
जमीनी विवाद में कल्याणपुर में दबंगों ने किया 3 लोगों को घायल
Tuesday
Comment
जमुई में मंगलवार की सुबह जमुई जिले के सदर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर मोहल्ले में जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने तीन लोगों को तलवार और लाठी से वार कर बुरी तरह से घायल कर दिया जिसे इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल लाया गया । बताया जा रहा है कि कल्याणपुर मोहल्ले निवासी रामखेलावन यादव के पुत्र अपने घर के आगे जमीन में लकड़ी से घेर रहा था तभी उधर से टुनटुन यादव लालू यादव सुरेंद्रसर यादव उत्तम यादव आनंदी यादव इस सभी मिलकर जमीन को घेर रहे बालमुकुंद यादव के साथ गाली गलौज करते हुये कहा की जमीन मेरा है ।
तभी दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं होने लगा और देखते ही देखते झगड़ा का विकराल रूप ले लिया जिसमें दबंगों ने बालमुकुंद यादव नीतीश कुमार जनार्दन यादव को उन लोगों के द्वारा तलवार लाठी से वार कर बुरी तरह से घायल कर दिया के परिजनों द्वारा आनन-फानन में जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया । जमुई सदर अस्पताल के डॉक्टर मृत्युंजय पंडित के द्वारा इलाज किया जा रहा है घायलों की पहचान सदर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर मोहल्ले निवासी रामखेलावन यादव बालमुकुंद यादव नीतीश कुमार जनार्दन यादव यह तीनों घायल हैं
0 Response to "जमीनी विवाद में कल्याणपुर में दबंगों ने किया 3 लोगों को घायल"
Post a Comment