
Monday
Comment
सदर थाना क्षेत्र के सुनाएं-मड़वा गांव में बीते 24 नवंबर को सड़क हादसे में एक व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया/ जख्मी हालत में उसे सदर अस्पताल लाया गया जहां से विशेष उपचार के लिए उसे पटना रेफर कर दिया गया. पटना में इलाज के दौरान दिनांक 27 नवंबर को उनकी मृत्यु हो गई .बताते चलें कि मृतक व्यक्ति का नाम सरवन रजक पिता कुलेश्वर रजक ग्राम सोना का निवासी था/ पैसे से वे शिक्षक थे वह सुनाएं मड़वा में ही कार्यरत थे कुछ दिन पहले वह प्रतापपुर स्कूल में अपना योगदान दिया था मृतक का शव आते ही पूरे गांव परिवार में मातम छा गया.
वह किसी काम से कहीं जा रहे थे तभी मदन रोड के पास व दुर्घटना का शिकार हुए. वह अपने पीछे दो लड़के और एक लड़की छोड़ गए ग्रामीणों का कहना है. कि भरण-पोषण कैसे होगा और मुआवजा और नौकरी के लिए ग्रामीणों ने जमुई लखीसराय मुख्य मार्ग को सब रखकर यातायात को बाधित कर दिया. जिससे आम नागरिकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा जिला प्रशासन के समझाने पर ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग को खोला. और ग्रामीणों का कहना है कि मृतक सरवन रजक एक अच्छे इंसान थे वह गरीबों का मसीहा माने जाते थे जिस दिन उसकी मृत्यु हुई पूरे गांव में मातम सा छा गया और किसी घर में चूल्हा तक नहीं जला
0 Response to " "
Post a Comment