-->
 18 व 28 को होगा नगर निकाय चुनाव

18 व 28 को होगा नगर निकाय चुनाव



निर्वाचन आयोग ने बुधवार को 224 नगर निकायों के स्थगित चुनाव को लेकर मतदान व मतगणना की नयी तारीख घोषित कर दी है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर स्थगित किये गये इन नगर निकायों में पहले चरण का मतदान अब 18 दिसंबर 2022 को और दूसरे चरण का मतदान 28 दिसंबर 2022 को होगा. दोनों चरणों की मतगणना भी अलग-अलग होगी. पहले चरण की मतगणना 20 दिसंबर को और दूसरे चरण की मतगणना 30 दिसंबर को करायी जायेगी.

आयोग ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिख कर कहा है कि मतदान की निर्धारित अवधि और मतगणना का समय पूर्ववत रहेगा. मतदान इवीएम से कराये जायेंगे. आयोग के सचिव मुकेश कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रथम व दूसरे चरण में नामांकित उम्मीदवारों के आधार पर ही चुनाव होंगे. कोई नया नामांकन नहीं लिया जायेगा. उम्मीदवारों को पूर्व से आवंटित चुनाव चिह्न के आधार पर ही मतगणना संपन्न करायी जायेगी. आयोग ने सभी जिलाधिकारियों से कहा है कि इसकी जानकारी चुनाव लड़ने वाले सभी अभ्यर्थियों को निर्वाची पदाधिकारी के माध्यम से उपलब्ध करायी जाये. निर्वाचन को लेकर आयोग द्वारा पूर्व में निर्गत सभी निर्देश प्रभावी रहेंगे. किसी तरह का भ्रम होने पर आयोग से मार्गदर्शन लिया जा सकेगा. मतगणन के बाद विधिवत परिणाम की घोषणा होगा।

0 Response to " 18 व 28 को होगा नगर निकाय चुनाव"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article