
प्रशासन के लगातार कार्रवाई के बावजूद भी बालू माफियाओं का मनोबल कम होने का नाम नहीं ले रहा है।
Sunday
Comment
शनिवार को जमुई थाना अंतर्गत मझबे में पुलिस प्रशासन के द्वारा कार्यवाही करते हुए बड़ी मात्रा में सरकारी जमीन पर बालू को जप्त किया गया, डीएम अवनीश कुमार सिंह के निर्देश पर कार्रवाई की गई वहीं जमुई थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी और खनन विभाग के निरीक्षक ने बालू जप्त कर सताए स्कूल के प्रांगण में रखवाया गया। इस मामले में संजय यादव, जय राम महतो ,ज्योति महत्व समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों पर नामजद अभियुक्त बनाया गया है। बताते चलें कि बीते दिनों संकुड़ा से अवैध बालू मामले में बालू के साथ विनय यादव को गिरफ्तार किया गया, बही प्रमोद शाह पिता लक्ष्मण शाह छथूधनाम को अबैध बालू डंप परिवहन कराने में गिरफ्तार किया गया, थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी के द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है, बताते चलें कि इससे पहले भी मझबे गांव में छापेमारी की गई थी, जिसमें अवैध भंडार वहां से जप्त किया गया मझबे गांव में डीएम अवनीश कुमार सिंह के द्वारा आधी रात में छापेमारी अभियान चलाया गया था ,वही लगातार बड़े पदाधिकारी के द्वारा मझबे गांव में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। प्रशासन के लगातार कार्रवाई के बावजूद भी बालू माफियाओं का मनोबल कम होने का नाम नहीं ले रहा है ,आए दिन अवैध बालू लदे ट्रैक्टर और ट्रक को प्रशासन के द्वारा पकड़ा जा रहा है।
0 Response to "प्रशासन के लगातार कार्रवाई के बावजूद भी बालू माफियाओं का मनोबल कम होने का नाम नहीं ले रहा है।"
Post a Comment