
बंद कमरे में फंदे से लटका मिला युवक का शव
Sunday
Comment
बिहार के बेगूसराय में बंद कमरे से एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना गढ़पुरा थाना क्षेत्र के बलुआहा गांव की है। परिजनों का आरोप है कि बदमाशों ने युवक की हत्या करने के बाद उसके शव को फंदे से लटका दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। मृतक शख्स की पहचान गढ़पुरा के रजौड़ पंचायत स्थित बलुआहा गांव निवासी परमानंद महतो के 24 वर्षीय बेटे मंटुन कुमार के रूप में हुई है। मृतक मंटुन की पत्नी के मुताबिक उसके चाचा ससुर और उसका चचेरा भैसुर शराब का अवैध कारोबार करते हैं।मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया है
कि उन्हीं लोगों ने मिलकर मंटुन की हत्या की है और हत्या की वारदात को आत्महत्या का रूप देने के लिए उसके शव को फंदे से लटका दिया है। मृतक की पत्नी ने बताया कि शनिवार की देर शाम वह अपने मायके गई थी इसी का फायदा उठाते हुए आरोपियों ने मंटुन की हत्या कर दी। जब परिवार के लोग खाना खाने के लिए मंटुन को तलाश कर रहे थे तो उसका शव कमरे में फंदे से लटकता हुआ पाया गया। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है।
0 Response to "बंद कमरे में फंदे से लटका मिला युवक का शव"
Post a Comment