
झूला झूलने के दौरान गले में फंदा लगने से 14 वर्ष बच्चे की हुई मौत
Sunday
Comment
जमुई जिले के सोनो प्रखंड के सोनो थाना अंतर्गत ढूंढो इलाके में झूला झूलने के दौरान गले में फंदा लगने से एक बच्चे की मौत हो गई । मृतक बच्चे की पहचान 14 वर्ष के लव कुमार पिता मनोज कुमार सिंह बाबू दी पंचायत ढूंढो गांव के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार पेड़ में साइकिल के ट्यूब का झूला झूलने के दौरान ट्यूब बच्चे के गले में मुड़कर फस गया वही कुछ बच्चे खेल रहे थे तो बच्चे ने घर आकर परिवार वालों को जानकारी दी।
वही परिजनों के द्वारा आनन-फानन में बच्चे को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां बच्चे की नाजुक स्थिति देख डॉक्टर ने उसे जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया जहां डॉक्टर ने जांच के दौरान बच्चे को मृत घोषित कर दिया घटना के बाड़े में बच्चे के चाचा अजीत सिंह ने बताया कि पेड़ में झूला लगाकर हर दिन झूलता था आज अचानक झूला झूलने के दौरान बच्चे के गले में ट्यूब फस गया जिससे बच्चे की मौत हो गई इधर बच्चे के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया कर बच्चे को सब को परिजनों को सौंप दिया। वही इस घटना की जानकारी के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है वही पूरे गांव में सन्नाटा सा सवर गया है
0 Response to "झूला झूलने के दौरान गले में फंदा लगने से 14 वर्ष बच्चे की हुई मौत"
Post a Comment