
एसपी से लगाई गुहार, मांगा न्याय की भीख
Sunday
Comment
जमुई जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत मटिया मोहनपुर पंचायत के राखी कुमारी काल्पनिक नाम पिता चरित्र दास के द्वारा एसपी ऑफिस में आवेदन देते हुए बताया गया कि सचिन कुमार पिता ब्रह्मदेव दास के द्वारा रात में घर में घुसकर जबरदस्ती करने लगा जब इसका विरोध करने पर मेरे साथ मारपीट करने लगा था और जान से मारने की धमकी देकर कहा कि किसी से मत कहना नहीं तो फोटो और वीडियो वायरल कर देंगे । साथ ही परिवार वालों को जान से मार देने की धमकी देकर मुझे चुप रहने पर मजबूर कर देता था। आवेदन में यह भी लिखा है कि जब राखी गर्भवती हो गई तो सचिन कुमार पिता ब्रह्मा देव दास, माता मुनिया देवी, भाई सुभाष दास, चाचा विनोद दास, बहन रिंकू देवी सभी ने मिलकर एक निजी अस्पताल में गर्भपात करवा दिया।गर्भपात के बाद मैं बीमार पड़ गई। जब इस बात की जानकारी घर और समाज के लोगों को चला तब सचिन कुमार ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए परिवार की सहमति से रीति रिवाज के साथ मंदिर में शादी किया।
शादी में उपहार स्वरूप परिवार वालों ने सारा सामान और जरूरत की सभी चीजें देखकर विदा किया गया था। कुछ दिनों बाद ससुराल में पति के साथ उसकी पूरा परिवार उसके साथ मारपीट और गाली गलौज करने लगा ।वही बीमार होने के कारण उन लोगों के द्वारा घर से भगा दिया गया तब से वह अपने माता-पिता के घर अपने मायके में ही रहकर इलाज करवाया और तब से मायके में ही रह रही है। राखी कुमारी के द्वारा इधर इस घटना की सूचना थाना को दी गई जिसमें महिला थाना कांड संख्या 37 बटा 22 दर्ज किया गया केस दर्ज के बाद सचिन कुमार व उसका भाई सुभाष दास पूरा परिवार के द्वारा मायके में आकर मारपीट तथा मेरे साथ गाली गलौज लगातार किया जा रहा है। सचिन कुमार का भाई सुभाष दास और चाचा विनोद दास के द्वारा परिवार को जान से मार देने की धमकी दिया जा रहा है ।
0 Response to "एसपी से लगाई गुहार, मांगा न्याय की भीख"
Post a Comment