-->
बिहार में अपराधी बेलगाम। लूटने के बाद किया गया हत्या

बिहार में अपराधी बेलगाम। लूटने के बाद किया गया हत्या

 



बिहार के खगड़िया में अपराधी बेलगाम हो गये हैं. महेशखूंट थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो शव बहियार से बरामद किया है. नेशनल हाइवे के पास मिले ये शव ट्रक ड्राइवर और खलासी के हैं, जिनकी हत्या लूट के बाद कर दी गयी. पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है.महेशखूंट थाना क्षेत्र के मरांच बहियार में दो शव बरामद किये गये, बताया जाता है महेशखूंट एन एच 31 के समीप मरांच बहियार में लोगों ने शुक्रवार की सुबह अचानक दो शवों को देखा तो उनके होश उड़ गये. फौरन इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया. बताया जाता है

कि बरौनी एनटीपीसी से कोयले का छाए लेकर दोनों जा रहे थे. ट्रक न्यू जलपाईगुड़ी लेकर दोनों जा रहे थे. महेशखूंट में ट्रक चालक के साथ लूटपाट की गयी. उसके बाद चालक व खलासी, दोनों की हत्या कर दी गयी. हत्या महेशखूंट थाना क्षेत्र के नवटोलिया ढाला के समीप मरांच बहियार में की गई है.पुलिस ने एनएच पर ट्रक बरामद किया है.बताया जाता है मृतक चालक की पहचान सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र के अंजनी गावं निवासी सोने लाल रॉय के रूप में की गयी है. जबकि मृतक उपचालक परसा थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव निवासी रामदयाल सिंह के पुत्र रामबाबू बताये जा रहे हैं. घटनास्थल पर पुलिस उपाधीक्षक मनोज कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे और जांच में जुटे

0 Response to "बिहार में अपराधी बेलगाम। लूटने के बाद किया गया हत्या"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article