-->
दिनदहाड़े अपराधियों ने 5 गोली मारकर किया पत्रकार की हत्या

दिनदहाड़े अपराधियों ने 5 गोली मारकर किया पत्रकार की हत्या

जिले के सिमुलतला थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर पत्रकार की हत्या कर दी है। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में ही पत्रकार की मौत हो गई। घटना के बारे में बताया जाता है कि एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार गोकुल यादव खेतों में फसल के लिए कीटनाशक लाने अपने घर लीलावरण गांव से सिमुलतला जा रहा था। उसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने पत्रकार गोकुल यादव की गोली मारकर हत्या कर दिया। अपराधियों ने गोकुल यादव को 5 गोली मारी है।
घटना के बारे में मृतक पत्रकार के पिता नागेंद्र यादव ने बताया कि घर से 1 किलो मीटर की दूरी में पांच अपराधियों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दिया गया। पिता ने बताया कि घर से कुछ दूरी पर खेतों में मकई लगाए थे। जिसमें दवाई डालना था। जिसके लिए वह दवाई लाने के लिए बाजार जा रहा था। तभी रास्ते में गोली मार दिया।मृतक के पिता ने बताया कि पांच लोगो को भागते देखा। उन्होंने बताया कि पिछले पंचायत चुनाव के मेरे बेटे ने अपनी पत्नी को मुखिया पद पर चुनाव लड़ाया था।तभी से मेरे बेटे के दुश्मन बहुत हो गए। वही पत्रकार के मौत के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं इस घटना के बाद जमुई के पत्रकारों में भी शोक व्याप्त है। सिमुलतल्ला थानाअध्यक्ष विद्यानंद कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि कुछ अपराधियों के द्वारा एक पत्रकार को गोली मार कर हत्या कर दिया गया। पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है।जल्द ही अपराधी की गिरफ्तारी की जाएगी।
 

0 Response to "दिनदहाड़े अपराधियों ने 5 गोली मारकर किया पत्रकार की हत्या"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article