-->
नहीं मिल रहा है दूसरी किस्त की राशि

नहीं मिल रहा है दूसरी किस्त की राशि


 

सोमवार को जमुई उद्योग विभाग कार्यालय के सामने मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अभियथियो द्वारा जमकर बवाल काटा गया। लाभार्थियों ने खुले शब्दों में उद्योग विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उद्योग विभाग के अधिकारियो की मिलीभगत से बिचोलियो द्वारा लाभार्थियों से दूसरी किस्त में 10% की मांग की जा रही है। पैसे नहीं देने वाले अभ्यर्थियों को दूसरी किस्त नहीं दी जा रही है ।जबकि प्रथम किस्त के 30 दिनों के अंदर दूसरी किस्त मिलने का नियम है लेकिन सभी नियमों को उद्योग विभाग के द्वारा ताक पर रखकर काम किया जा रहा है।

अभियर्थियों ने जिलाधिकारी से बढ़िया पदाधिकारी के द्वारा जांच की मांग की है। इस जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया है कि बिचौलिए लगातार धमकियां दे रहे हैं और किसी भी अनहोनी की शंका हो रही है। सिकंदरा प्रखंड के भूल्लो गांव के सूरज कुमार, पोहे पंचायत के पंकज कुमार, लक्ष्मीपुर प्रखंड के दिघरा गांव के पवन कुमार, चकाई प्रखंड के प्रदीप कुमार दास, संतोष कुमार दास बरहट प्रखंड के नूमर गांव के राहुल पासवान खैरा प्रखंड के खराइच गांव की नीरू पासवान ने कहां की मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत प्रथम किस्त प्राप्त सभी लाभार्थियों से प्रभारी महाप्रबंधक के आदमियों द्वारा पूरी राशि की 10% की मांग की जा रही है। नहीं देने पर लाभार्थियों को तरह-तरह की धमकियां दी जा रही है। सभी लाभार्थियों ने एक सुर में कहा कि बरिए अधिकारी के आदमी हैं दिवाकर कुमार और जय राम कुमार । इन दोनों के द्वारा लाभार्थियों को फोन पर 10% देने की बात कही जा रही है। नहीं देने पर लोन नहीं देने सहित कई तरह की धमकियां दी गई है। उद्यमी बिजोलिया से परेशान होकर उद्योग विभाग आए और हो हल्ला किया । लाभार्थियों ने एक स्वर में कहा कि महाप्रबंधक और उनके लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा कि हम अनुसूचित जाति जनजाति के प्रथम बैच के हैं। पहला किस्त अप्रैल माह में प्राप्त हुआ है। विभागीय दिशा निर्देशानुसार 30 दिनों के अंदर द्वितीय किस्त देना है लेकिन महाप्रबंधक द्वारा इस नियम का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। हम लोगों को अप्रैल माह में प्रथम किस्त आया है लेकिन अभी तक द्वितीय किस्त नजराना के चक्कर में नहीं दिया जा रहा है ।

लाभार्थियों द्वारा यह भी बताया गया कि अगले सप्ताह में बिना नजराना दिए किस्त नहीं दिया गया तो हम लोग धरना प्रदर्शन से लेकर आमरण अनशन करेंगे हमें गरीबी को देखते हुए सरकार मदद कर रही है 10 लाख लोन हमें सरकार दे रही है । जिसमें 5 लाख हमें सरकार को लौटाना भी है लेकिन अधिकारी द्वारा हम गरीबों को निराश किया जा रहा है ।लोन की राशि नहीं दी जा रही है । नजराना की लगातार मांग की जा रही है ऐसे में हमारी उद्योग धंधा फेल हो जाएगा और हम सरकार को पैसा वापस नहीं कर पाएंगे और सड़क पर फिर से आ जाएंगे।

सभी अध्यक्षों ने कहा कि हम किसी भी हाल में अपने ऋण राशि का 10% नहीं देंगे इसके लिए मुझे जितनी लड़ाई लड़नी पड़ेगी ।क्या कहते हैं अधिकारी उद्योग प्रबंधक से पूछे जाने पर बताया कि यह सब आरोप निराधार है ऐसी कोई बात नहीं है। पैसा लेने का आरोप लगाया जा रहा है जो सरासर गलत है हम जांच करेंगे। नरेश कुमार दास उद्योग महाप्रबंधक जमुई

0 Response to "नहीं मिल रहा है दूसरी किस्त की राशि"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article