
बेगूसराय में अब कब्रिस्तान से भी निकलने लगी है शराब
Tuesday
Comment
बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के भीखमचक पंचायत के हबीब चौक स्थित कब्रिस्तान से मंगलवार की दोपहर बछवाड़ा थाना कि पुलिस ने 37 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है। ऐसे में अब बड़ा सवाल उठता है कि शराब तस्कर आखिर किस हद तक शराबबंदी वाले राज्य में शराब का गोरख धंधा चलाते रहेंगे।
बताते चले कि आगामी मोहर्रम की तैयारी को लेकर स्थानीय लोग कब्रिस्तान की साफ-सफाई कर रहे थे। साफ़ सफाई के दौरान लोगों ने कब्रिस्तान में छुपाकर रखा अवैध शराब को देखा और बछवाड़ा थाना की पुलिस को सूचना दिया। कब्रिस्तान में शराब होने की सूचना पाकर बछवाड़ा थाना कि पुलिस तत्क्षण पहुंचकर शराब भरा बैग व बोरी बरामद कर लिया।
मामले को लेकर थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि भीखमचक पंचायत के हबीब चौक स्थित कब्रिस्तान से एक बोरी एवं एक बैग से हरियाणा निर्मित ऑफिसर चॉइस 750 एमएल के 13 बोतल,मैकडॉवेल नंबर वन 750 एमएल के 3 बोतल एवं रॉयल प्लेयर 180 एमएल के 22 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। उन्होने बताया कि कब्रिस्तान में शराब रखने वाले गिरोह के बारे में जानकारी ली जा रही है जल्द ही शराब मामले में संलिप्त कारोबारी को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
0 Response to "बेगूसराय में अब कब्रिस्तान से भी निकलने लगी है शराब"
Post a Comment