
24 घंटा के अंदर उत्पात पुलिस ने किया 7 को गिरफ्तार
Tuesday
Comment
मंगलवार को जमुई जिला के बरहट प्रखंड के मलयपुर निवासी अमरजीत कुमार को उत्पाद विभाग की टीम ने 8 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया । अमरजीत की गिरफ्तारी पतौना के पास हुई। अमरजीत अधिवक्ता लगे मोटरसाइकिल से शराब के कारोबार करते थे। जिसे उत्पाद की टीम ने धर दबोचा। उत्पाद अधीक्षक संजीव ठाकुर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई हुई है। उन्होंने कहा कि जिले में शराब पीने और बेचने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उत्पाद पुलिस ने 24 घंटे के अंदर चार वाहन के साथ 8 कारोबारी को गिरफ्तार किया है। हासडीह निवासी
20 लीटर शराब के साथ एक मोटरसाइकिल के साथ नरदेव यादव, सोमदेव कुमार को गिरफ्तार कर लिया। वही दूसरी ओर महादेव सिमरिया अमरजीत कुमार सिंह , रोहित राम को खैरी रामपुर टैंपू के साथ 15 लीटर चुलाई के साथ गिरफ्तार हुआ है। उदय रावत राजाराम रावत डोमन पूरा जिला जमुई 10 लीटर शराब एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार हुआ है। सभी के साथ उत्पाद विभाग कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजा गया।
0 Response to " 24 घंटा के अंदर उत्पात पुलिस ने किया 7 को गिरफ्तार"
Post a Comment