-->
16 घंटे बिजली आपूर्ति करे विद्युत विभाग

16 घंटे बिजली आपूर्ति करे विद्युत विभाग

 





बेगूसराय डीएम रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में मंगलवार को कारगिल विजय भवन में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक, जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण, सहायक निदेशक रसायन, सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी सहित सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।


डीएम ने बताया कि कम वर्षा होने से उत्पन्न परिस्थिति में राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के मद्देनजर मुख्य सचिव से प्राप्त निर्देशों के आलोक में सभी पदाधिकारियों को जिले के किसानों को हरसंभव राहत पहुंचाने का निर्देश दिया गया है। खरीफ फसल सीजन में अल्पवृष्टि के कारण सुखाड़ जैसी स्थिति को देखते हुए पंपसेट से पटवन करने के लिए सरकार द्वारा किसानों दी जाने वाली डीजल अनुदान की व्यवस्था के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए प्राप्त आवेदनों की शीघ्र जांचकर किसानों को विभागीय निर्देश के अनुरूप डीजल अनुदान उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।


किसानों को निरंतर विद्युत आपूर्ति के लिए कृषि फीडर में 16 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने को लेकर विद्युत एवं कृषि विभाग को सतत अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया। बंद राजकीय नलकूपों को मरम्मति कराकर चालू करने के संबंध में आवश्यक निर्देश देने के साथ-साथ नलकूपों के रख-रखाव के लिए पूर्व में दिए गए राशि के विरूद्ध उपयोगिता प्रमाणपत्र प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है। ताकि नलकूपों के रख-रखाव के लिए भविष्य में आवश्यक राशि उपलब्ध हो सके। अल्पवृष्टि एवं बाढ़ से उत्पन्न होने वाली परिस्थितियों के मद्देनजर आकस्मिक फसल योजना से संबंधित कार्ययोजना तैयार करने का भी निर्देश दिया है, ताकि प्रभावित किसानों को समय पर योजना का लाभ दिया जा सके।

0 Response to "16 घंटे बिजली आपूर्ति करे विद्युत विभाग"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article