
नगर परिषद कैंपस में आधार केंद्र संचालक के साथ की गई मारपीट
Tuesday
Comment
मंगलवार को नगर परिषद के आधार केंद्र में तीन लोगों ने आधार संचालक सत्यम कुमार के साथ नगर परिषद कार्यालय में मारपीट किया गया । सत्यम कुमार ने बताया कि मंगलवार को चंदन कुमार ,कुंदन कुमार पिता जगदीश रावत साकिन सिरचंद नवादा केंद्र पर आए और बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए कहा । आधार केंद्र संचालक के द्वारा बताया गया कि हर दिन का प्रतिवेदन जिला को भेजा जाता है आज का प्रतिवेदन भेज दिया गया है। सत्यम कुमार ने उन्हें कहा आज संभव नहीं हो सकता है आप कल आइए कल आपका बना दिया जाएगा इस बात को लेकर आधार कार्ड बनवाने आए लोगों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे, जिससे सत्यम कुमार के सिर व पेट में चोट आया है। इस घटना में 3 लोग शामिल थे मारपीट करने आए लोगों के द्वारा कंप्यूटर एवं प्रिंटर व अन्य सामानों का नुकसान पहुंचाया गया है इस घटना की पूरी वीडियो भी उनके पास उपलब्ध है और घटना की फुटेज नगर परिषद के कार्यालय कैमरा में भी कैद हुआ है उन्होंने थानाध्यक्ष से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।
0 Response to "नगर परिषद कैंपस में आधार केंद्र संचालक के साथ की गई मारपीट"
Post a Comment