
नरेंद्र की ही कोशिश से बेला में खुला मेडिकल कॉलेज
Wednesday
Comment
जमुई जिले में चाहे इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज व मेडिकल कॉलेज खुला इसकी अहम भूमिका पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह को ही जाता है। उन्होंने अपने क्षेत्र के विकास के लिए सैकड़ों काम किए। मेडिकल कॉलेज खैरा प्रखंड के बेला गांव में बन रही है।
मेडिकल कॉलेज को बेला ले जाने में पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह की अहम भूमिका रही है। खैरा प्रखंड सहित निकटवर्ती गिद्धौर व सोनों, झाझा प्रखंड के लोग इस काम को कभी नहीं भूल पाएंगे। जिस सुदूर इलाके में स्वास्थ्य की कोई खास व्यवस्था नहीं थी। वहां बड़े मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल बन्ना बहुत बड़ी बात होती है। स्वर्गीय श्री सिंह सभी गरीब गुरबा के लिए जिंदगी भर काम किए और जाने से पहले इस इलाके के गरीबों के लिए मेडिकल कॉलेज की सौगात देते चले गए। जिस समय मेडिकल कॉलेज के लिए स्थान चयन किया गया। उस समय स्वर्गीय सिंह मंत्री पद पर नहीं थे।
अपने रसूक के कारण विरोधियों के लाख चाहने के बाद भी मेडिकल कॉलेज बेला में ही बनाने की अनुमति ली गई। जबकि इस मेडिकल कॉलेज के लिए बड़े बड़े राजनीतिज्ञ सहित कई सैकड़ों लोगों ने लिखित धरना प्रदर्शन दिया। उसके बाद भी मेडिकल कॉलेज बेला में ही बनाई गई। कुल मिलाकर यह देखा जाए तो मेडिकल कॉलेज खैरा प्रखंड के बेला में स्थापित करना पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह की देन है। उस सुदूर इलाके के लोग यह कभी भूल नहीं पाएंगे कि जहां एक छोटी अस्पताल नहीं थी वहां बड़े कॉलेजों की सौगात देने वाला पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह है।
0 Response to "नरेंद्र की ही कोशिश से बेला में खुला मेडिकल कॉलेज"
Post a Comment