
मान्या और खुशी के बिलख बिलख कर रोने से नहीं रोक पाया कोई भी आंसू
Tuesday
Comment
पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के पार्थिव शरीर से लिपट कर उनके दोनों पोतिया मान्या और खुशी के बिलख बिलख कर रोने से पकड़ी स्थित स्वर्गीय मंत्री के आवास का दृश्य और भी गमगीन हो गया। दोनों पोतिया अपने दादा की चरण स्पर्श कर जब लिपट कर जब दादा के वियोग में रोने लगी तो वहां खरे सभी का कलेजा फट गया।
यह दोनों पोतिया खुशी विधायक स्वर्गीय अभय सिंह की पुत्री व मान्या पूर्व विधायक अजय प्रताप की पुत्री है। इन दोनों के साथ -साथ मंत्री स्वर्गीय नरेंद्र सिंह के पोत्र वीर, अभी राज व रूद अंतिम यात्रा में शामिल थे। अपने दादा के लिए परिवार के सभी बच्चे स्मारक स्थल पर आए। स्मारक स्थल पर है मान्या और खुशी एक दूसरे से लिपट कर रोती रही। लोगों द्वारा लाख समझाने के बाद भी रोना नहीं रुक सका।
0 Response to "मान्या और खुशी के बिलख बिलख कर रोने से नहीं रोक पाया कोई भी आंसू"
Post a Comment