
एक अपराधी को झाझा पुलिस ने हरियाणा पुलिस के सहयोग से किया गिरफ्तार |
भारत फाइनेंस ननबैकिग के मैनेजर से सात लोगो के द्वारा पैसे छिनतई किये जाने के मामले में थाना में 7 अपराधी में से तीन अपराधी को किया गया गिरफ्तार । इस मामले में झाझा डीएसपी रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि दिनांक 3/6/2022 को थाना क्षेत्र अंतर्गत कावर मोड़ के पास भारत फाइनेंस ननबैकिग कंपनी के कर्मी के साथ 98650 रुपए नगद एवं एक टैव लूट की घटना का अंजाम अज्ञात अपराधियों द्वारा दिया गया था । जिसमें कांड के सफल उद्भेदन हेतु जमुई पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। टीम में शामिल थाना अध्यक्ष राजेश शरण, अनुसंधानकर्ता सुबोध कुमार, पु०अ०नि० विजय कुमार जमुई, पु0अ0नि0 मनीष कुमार डीआईयू टीम जमुई, झाझा थाना टाइगर मोबाइल, महिला सिपाही शामिल थी । कांड अनुसंधान वैज्ञानिक एवं तकनीकी शिक्षा के आधार पर कांड का सफल उद्भेदन कर लिया गया है एवं पुलिस अधीक्षक डॉ सॉरी सुमन के प्रयास के बदौलत कांड में शामिल मुख्य अभियुक्त लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत निंगोरिया गांव के मदन कुमार यादव की गिरफ्तारी हरियाणा के पानीपथ क्षेत्र से हरियाणा पुलिस की टीम भेजकर कराया गया जिनके पास से लूट किए गए राशि में से मिले हिस्से का कुछ रकम एवं घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद किया गया है गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही के आधार पर कांड में संलिप्त कोडवाडीह गांव के छोटी यादव और घुटिया गांव के प्रमोद राय की भी गिरफ्तारी की गई है । गिरफ्तार तीनों अपराधियों ने कांड में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया । घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों के विरुद्ध गठित टीम द्वारा निरंतर छापेमारी की जा रही है
0 Response to "एक अपराधी को झाझा पुलिस ने हरियाणा पुलिस के सहयोग से किया गिरफ्तार |"
Post a Comment