
नकली नोट छापने वाले 4 लोग गिरफ्तार
Saturday
Comment
बिहार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जाली नोट छापने वाले चार नटवरलाल को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर नकली नोट छापना सीखा और उसी से जाली नोट की एक बड़ी खेप तैयार की थी.रिपोर्ट के मुताबिक, यूट्यूब पर वीडियो देखकर आरोपियों ने 500 रुपये का जाली नोट छापा था. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि कम उम्र के इन नटवरलालों ने यूट्यूब पर नोट बनाने की विधि देखी ,समझी और उसे अंजाम दे दिया.पिछले कई महीनों से मोतिहारी पुलिस के लिए ये आरोपी सरदर्द बने हुए थे, इनका मुख्य पेशा जाली नोट छापने का था और वो इसे गांव, देहात और खास कर महिलाओं को चकमा देकर बाजार में ठग लेते थे.जो जानकारी सामने आई है
उसके मुताबिक गिरोह ने लगभग दो लाख रुपये इस धंधे से कमा लिया था और बरामद आठ लाख के जाली नोट को बाजार में खपाने की तैयारी चल रही थी लेकिन उससे पहले ही ये पुलिस के हत्थे चढ़ गए।पुलिस ने आठ लाख रुपये जाली नोट के साथ चार तस्कर को गिरफ्तार किया है. वहीं लैपटॉप, प्रिंटर, रुपये छापने का कागज, दो बाइक, एक देशी कट्टा और एक गोली बरामद की है
मोतिहारी एसपी के अनुसार बिहार पुलिस की ये बड़ी उपलब्धि है क्योंकि इससे पहले मधुबनी में तेरह लाख रुपये के जाली नोट बरामद किए गए थे. उसके बाद मुजफ्फरपुर में करीब नौ लाख रुपये की बरामदगी हुई थी. आज आठ लाख रुपयों की बरामदगी की गई है.
0 Response to "नकली नोट छापने वाले 4 लोग गिरफ्तार"
Post a Comment