-->
 2 दिनों में दीपावली से 4 गुना हुई फुल की बिक्री

2 दिनों में दीपावली से 4 गुना हुई फुल की बिक्री



पूर्व मंत्री नरेंद्र  सिंह की मौत की खबर होते ही जिले में गमों का माहौल हो गया। वही जमुई स्थित थाना चौक पर करीब 6 से 7 फूल माला की दुकान है । फूल मालाओं के आर्डर दिन भर से चला रहा। 8 बजे के बाद सभी फूल व्यवसायिक का फूल माला खत्म हो गया। व्यवसायियों ने बताया कि तुरंत लखीसराय से फूल माला को उपलब्ध कराया गया।

फुल व्यवसाई रविंद्र मालाकार, सूरज मालाकार, सुजीत मालाकार, संतोष मालाकार, उमेश मालाकार, अरविंद मालाकार, आकाश मालाकार ने बताया कि पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह की मृत्यु की खबर जिले में आग की तरह फैल गई और लगातार फूल मालाओं की ऑर्डर आने लगा। सभी फुल व्यवसायियों ने कहा कि फुलकी का माला की काफी बिक्री हुई है। दीपावली मैं जितनी बिक्री होती थी उससे करीब 3 से 4 गुणा हम 2 दिनों में बेच चुके हैं। लगातार फूल का ऑर्डर आ रही है और हम लोग माला बना बना कर दे रहे हैं।

0 Response to " 2 दिनों में दीपावली से 4 गुना हुई फुल की बिक्री"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article