-->
हत्या मामले में नामजद घूम रहा खुलेआम, कोई कार्यवाही नहीं

हत्या मामले में नामजद घूम रहा खुलेआम, कोई कार्यवाही नहीं

जमुई  स्थित समाहरणालय कक्ष में गुरुवार को एसपी का जनता दरबार लगाया. इसमें जिले भर के लोगों ने अपनी समस्या से संबंधित आवेदन देकर न्याय की "गुहार लगाया.' जिले के खैरा थाना क्षेत्र के दरीबा गांव निवासी स्व. खिरू यादव के पुत्र गंगाधर यादव ने आवेदन देकर अपने नतिनी की हत्या मामले में कार्रवाई की गुहार लगाया है. उन्होंने बताया कि बीते वर्ष 2021 में मेरे ही गांव निवासी बालेश्वर यादव और सचिन यादव अपने अन्य लोगों के साथ मिलकर जबरन हमारे घर में घुसकर गाली गलौज एवं मारपीट करने लगा तभी मेरी नतिनी रिया कुमारी इसका विरोध किया तो उप लोगों ने मेरी नतिनी का जबरन गला दबाकर उसे कुएं में गिरा दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई. इस घटना की जानकारी हमने थाना में भी दिया है लेकिन पुलिस द्वारा उक्त लोगों से मिल होने के कारण अभी तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया है जिससे उनका मनोबल बढ़ा हुआ है और वह लोग आए दिन हमारे घर में घुसकर हम लोगों को मुकदमा वापस लेने को ले धमकाता है एवं जान से मारने की धमकी भी देता है. जिससे हम लोग काफी भयभीत हैं. उन्होंने पुलिस अधीक्षक से इसे लेकर कार्रवाई की मांग की. वही सिकंदरा थाना क्षेत्र के गोहर नगर निवासी अमित कुमार की पत्नी संजू कुमारी ने बताया कि बीते 3 मई को हमारे घर के समीप जमीन विवाद को लेकर पक्षों के बीच झड़प हुई थी. जिसमें अशोक यादव पक्ष के लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. इस बात से आक्रोशित होकर एवं गलत लोगों के बहकावे में आकर अशोक यादव के द्वारा बनाई गई साजिश के तहत मेरे पति अमित कुमार एवं मेरे देवर कौशल कुमार को मुख्य आरोपी बनाया जा रहा है. जबकि मेरे पति एवं देवर दोनों घटना वाले दिन अपने निजी काम से जमुई आए हुए थे. मेरे पति और देवर दोनों ही शिक्षक हैं और इन दोनों का जमुई आना जाना लगा रहता है. उन्होंने पुलिस अधीक्षक से उचित जांच कर न्यायोचित कार्रवाई करने की मांग की है.

0 Response to "हत्या मामले में नामजद घूम रहा खुलेआम, कोई कार्यवाही नहीं"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article