-->
पूर्व मुखिया का रविवार को मनाया गया पुण्यतिथि

पूर्व मुखिया का रविवार को मनाया गया पुण्यतिथि

 


जमुई जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत मटिया पंचायत के पूर्व मुखिया स्वo महेश दास के पुण्यतिथि रविवार को मनाया गया। पुण्यतिथि पर के अवसर पर लक्ष्मीपुर, बरहट जमुई गिद्धौर सहित कई प्रखंडों के दर्जनों मुखिया समिति वार्ड सदस्य सहित इलाके के पूर्व व वर्तमान जनप्रतिनिधि वह ग्रामीणों ने उनके तैल्य चित्र पर  माल्यार्पण किया।  ग्रामीणों ने कहा उनकी मौत करोना में हुई थी। वह शुरू से ही समाज के विकास के लिए हमेशा कार्य करते रहे हैं। लोग कोरोना बिमारी के कारण घर से बाहर नहीं निकलते थे लेकिन मेरे पिताजी इस बीमारी में भी पंचायत के लोगों के हित के लिए काम करते रहे। पंचायत के लोगों को कोई तरह की दिक्कत ना हो इसलिए उन्होंने लगातार प्रखंड कार्यालय के अधिकारी और जिला के अधिकारी से संपर्क में रहते थे और पंचायत में लगातार काम करते रहे। इसी काम के दौरान उन्हें  कोरोना बिमारी की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौत हो गई। पंचायत के लोग आज ही उस भीषण दुखदाई कोरोना बीमारी के समय को याद करते हैं

और पूर्व मुखिया एक किए हुए कार्यों की याद करते हैं बोलते हैं की कोई बाहर नहीं निकल रहा था वही वह लोगों की जरूरत के लिए हमेशा वह तैयार रहते थे । कार्यक्रम में अरुण हाँसदा, साजन कुमार भारती, ललन राम, सुधीर मंडल, बालदेव रविदास, रोहित मंडल, शिवनाथ साह, दिनेश साह, सुनील सिंह, ब्रजेश सिंह, संजय यादव, जितेन्द्र दास, जीवन दास, बाबू लाल मुर्मू, श्री यादव, सुनील राम, ललन दास, रविन्द्र दास आदि उपस्थित थे।

0 Response to "पूर्व मुखिया का रविवार को मनाया गया पुण्यतिथि"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article