-->
पुलिस ने पांडव सेना के सरगान संजय सिंह की करीबी को उठाया, शूटर अब भी गिरफ्त से बाहर

पुलिस ने पांडव सेना के सरगान संजय सिंह की करीबी को उठाया, शूटर अब भी गिरफ्त से बाहर

 राजधानी पटना में बीजेपी नेता के दो भाइयों की दिन-दहाड़े हुई हत्या मामले में पुलिस को अबतक शूटरो की गिरफ्तारी में सफलता हाथ नहीं लगी है। घटना के 7 दिन बीत जाने के बाद भी शूटर अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। 

इधर रविवार को पत्रकारनगर पुलिस ने मलाही पकड़ी से हत्याकांड में नामजद मुख्य आरोपित पांडव सेना के सरगना संजय सिंह के एक और करीबी को उठा लिया। उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं शूटरों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस रांची, हजारीबाग और बिहटा इलाके में छापेमारी कर रही है। पुलिस का दावा है कि हत्याकांड में शामिल शूटरों की पहचान हो चुकी है। जल्द ही शूटर समेत अन्य आरोपित पुलिस की गिरफ्त में होंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उठाए गए करीबी द्वारा ही डबल मर्डर की साजिश रची गई थी। वह शख्स पूर्व में हमले में घायल संजय सिंह को अपने घर में रखकर इलाज कराया था। सिटी एसपी पूर्वी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि दस से अधिक लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। इसी कड़ी में संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बता दें बीते मंगलवार 1 जून को राजधानी पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में दिन-दहाड़े अरवल से भाजपा के पूर्व विधायक चितरंजन शर्मा के दो सगे भाइयों गौतम व शंभूशरण की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।


0 Response to "पुलिस ने पांडव सेना के सरगान संजय सिंह की करीबी को उठाया, शूटर अब भी गिरफ्त से बाहर "

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article