-->
बालू माफियाओं पर कसा जा रहा नकेल

बालू माफियाओं पर कसा जा रहा नकेल

अवैध बालू उत्खनन करने वाले को अब खैर नहीं

 


जमुई। आकाश राज

जमुई पुलिस लगातार बालू माफियाओं पर नकेल कसते जा रहे हैं। प्रत्येक दिन कहीं ना कहीं दो चार गाड़ी को पकड़कर जप्त करते हैं। वही बालू माफिया को भी सलाखों के पीछे छोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ते। थाना प्रभारी चंदन कुमार अपने सूझबूझ से शहर के कई घाटो का रास्ता जेसीबी से काटकर बंद किया है। रविवार को गरसडा बालू घाट से तीन अवैध बालू लोड ट्रैक्टर को जप्त किया गया है। साथ ही 2 बालू माफिया को भी गिरफ्तार किया गया है।

बालू माफिया महिसौड़ी निवासी मालिक मो फखरुद्दीन उर्फ कालू, ड्राइवर चैतावर मांझी को गिरफ्तार किया है। बताते चलें कि इससे दो दिन पहले दो अवैध बालू लोड ट्रैक्टर को जप्त किया गया है। एक ट्रैक्टर गरसंडा घाट से निकल कर भागते समय इस्लामपुर के पास से जबकि दूसरा ट्रैक्टर कल्याणपुर घाट से जप्त किया गया है। वहीं लगमा नहर के पास से 3 अवैध बालू लोड ट्रैक्टर को पकड़ा गया है। 

वहीं दूसरी ओर जमुई थाना कांड के प्राथमिकी अभियुक्त प्रसादी माझी, जीतन मांझी दोनों ग्राम नवीनगर थाना व जिला जमुई को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। वहीं दूसरी ओर जमुई थाना अंतर्गत हरला गांव से अवैध देसी शराब विक्रेता नगीना चौधरी पिता स्वर्गीय मोती चौधरी को उसके घर से 20 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।


 एक रॉयल स्टाइल बोतल विदेशी शराब 750ml के साथ होम डिलीवरी ब्वॉय मुकेश राम पिता स्वर्गीय बसंत राम ग्राम भूखर मोहल्ला को भूखर मोहल्ला सड़क से गिरफ्तार किया गया है। जमुई थाना अंतर्गत महाराजगंज चौक के निकट काली मंदिर के पास से एक घूघ्नी चूड़ा के दुकान से इंपीरियल ब्लू विदेशी शराब प्रत्येक बोतल की मात्रा 375ml का कुल 11 बोतल जबकि रॉयल चैलेंज विदेशी शराब प्रत्येक बोतल की मात्रा 750ml का कुल 3 बोतल के साथ शराब विक्रेता गोरेलाल साह पिता राजेंद्र साह ग्राम पुरानी बाजार को गिरफ्तार किया गया है।

0 Response to "बालू माफियाओं पर कसा जा रहा नकेल"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article